मेरठ। सोने के बढ़ते-घटते दामों के बीच एक ऐसी खबर उन लोगों के लिए है जो सोना खरीदने की सोच रहे हैं, लेकिन बाजार जाने की हिम्मत नहीं पड़ रही है। इसके लिए सरकार ने एक बेहतरीन मौका सोना खरीदने के शौकीनों को उपलब्ध कराया है। सरकार ने सरकारी गोल्ड बॉन्ड के लिए इशू प्राइस 5,000 रुपये प्रति ग्राम तय किया है। भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार ‘गोल्ड बॉन्ड का मूल्य 5,000 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है।
यह भी पढ़ें
Private स्कूल ने फीस जमा नहीं होने पर छात्रा को कमरे में किया था बंद, अब दो साल बाद हाईकोर्ट ने लिया एक्शन सरकारी गोल्ड बॉन्ड योजना 2020-21 सीरीज 28 दिसंबर, 2020 को खुलेगा और 1 जनवरी, 2021 को बंद होगा। इस बॉन्ड का मूल्य इंडियन बुनियन एंड जूलर्स एसोसएशिन लि. द्वारा प्रकाशित सरल औसत बंद मूल्य पर आधारित है। इसमें मूल्य तय करने के लिए 999 शुद्धता वाले सोने के आवेदन अवधि के पिछले सप्ताह के तीन कारोबारी दिवस के औसत मूल्य को लिया जाता है। इंडियन बुलियन एसोसिएशन के सदस्य डा0 संजीव अग्रवाल ने बताया कि सरकार ने केंद्रीय बैंक के साथ बातचीत कर इसकी खरीद के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और डिजिटल माध्यम से भुगतान करने पर निवेशकों को प्रति ग्राम 50 रुपये की छूट देने का फैसला किया है। यह भी देखें: रात के अंधेरे में रास्ता भटकी महिला और 3 वर्षीय बच्ची के लिए पुलिस बनी मसीहा कब तक के लिए निवेश लीड बैंक के प्रबंधक संजीव कुमार ने बताया कि केंद्रीय बैंक सरकारी गोल्ड बॉन्ड 2020-21 भारत सरकार की तरफ से जारी करता है। बॉन्ड में निवेशक एक ग्राम के गुणक में निवेश कर सकते हैं। इसमें निवेश की अवधि आठ साल है। पाचवें साल से योजना से ब्याज भुगतान की तिथि से बाहर निकलने का विकल्प उपलब्ध है। मेरठ में सोना खरीदने वाले निवेशकों में इसको लेकर उत्साह है। लोग प्रतिदिन बैंक जाकर इसके बारे में जानकारी भी ले रहे हैं।