14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gold-Silver Rate Today: सोने की कीमतों में फिर आया उछाल, सस्ती हुई चांदी

Highlights: (Gold and Silver rate today) -बढ़ी सोने की डिमांड तो बढ़ गए दाम-22 कैरेट सोने के जेवर का दाम 48950-24 कैरेट के दाम बढकर हुए 53620

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Rahul Chauhan

Dec 11, 2020

maxresdefault.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

मेरठ। Gold and Silver rate. सोने के जेवरों की डिमांड होने से बाजार में सोने के दामों में भी तेजी आनी शुरू हो चुकी है। पिछले तीन दिनों से सोने के दामों में तेजी बनी हुई है। मेरठ में 22 कैरेट सोने के जेवर का दाम प्रति दस ग्राम 48950 रुपये तक पहुंच गया है। जो कि तीन दिन पहले तक 48600 रुपये था। वहीं चांदी के भाव में नरमी बनी हुई है। मेरठ के चारों सर्राफा बाजार में आज 13 नवंबर को सोना के भाव में तेजी व चांदी के भाव में कमी आने से लोगों के चेहरों पर बेचैनी झलकने लगी है।

यह भी पढ़ें: रेलवे ने बदला टिकट बुकिंग का नियम, रिजर्वेशन कराने से पहले जानना है जरूरी

आज 13 नवंबर को सुबह 9 बजे भाव खुलने के बाद सोने की कीमत 30 रुपए प्रति दस ग्राम तक बढ़ गई, जबकि चांदी की दरों में कमी दर्ज की गई। मेरठ नील गली सर्राफा बाजार एसोसिएशन के महामंत्री आशुतोष अग्रवाल ने बताया कि सोने की मांग बढ़ जाने से मेरठ सर्राफा बाजार में सोना के भाव बढ़ गए हैं.। 13 नवंबर को 22 कैरेट सोने के जेवरों की कीमत 30 रुपए प्रति दस ग्राम तक बढ़ गई जबकि चांदी के रेट गिरने से कारोबारी परेशान दिखाई दिए। मेरठ सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव तेजी के साथ खुले. जबकि चांदी 62700 पर रही।

यह भी पढ़ें: फिर रफ्तार में कोरोना: 24 घंटे में सामने आए इतने केस, तेजी से बढ़ रहा संक्रमितों का आंकड़ा

24 कैरेट गोल्ड का भाव 70 रुपए प्रति 10 ग्राम बढ़कर 53620 रुपए पर खुला. चांदी में प्रति किलो 100 रुपए गिरावट दर्ज की गई। 24 कैरेट गोल्ड का रेट 53620 रुपए तोला पर खुला, चांदी 62700 रुपए प्रति किलोग्राम के दाम पर खुला है, शाम में सोना और चांदी किस रेट पर बंद होते हैं। इस पर निवेशकों की भी नजर बनी हुई है। सोने के बढे दामों का कारण शादी-ब्याह भी माना जा रहा है। इन दिनों शादी-ब्याह के चलते सोने के जेवर बनवाने की डिमांड काफी बढ गई है। इसी तरह से 22 कैरेट गोल्ड के दाम बढ़ जाने से ग्राहकों के चेहरे पर मायूसी देखने को मिली. 22 कैरेट गोल्ड का दाम 10 रुपए प्रति दस ग्राम बढ़ गए है जिससे उसकी कीमत 49250 रुपए हो गई है.