आगामी 3 मई को अक्षय तृतीया मनाई जाएगी। अक्षय तृतीया से एक दिन पहले ही सोना चांदी की कीमत में बदलाव आया है। मेरठ में अक्षय तृतीया से पहले सोने की कीमत में तेजी आई है। चांदी के दाम में कमी आई है। जिससे इस गिरावट के साथ सराफा बाजार में चांदी की कीमत प्रति किलोग्राम 65,060 रुपये रह गयी। बता दें अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,892 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 23.36 डॉलर प्रति औंस पर सपाट कारोबार कर रही थी।
यह भी पढ़े : Petrol-Diesel Price Today : सुबह छह बजे तेल कंपनियों ने बदले पेट्रोल डीजल के दाम,मेरठ में ये है कीमत पिछले तीन दिन से सोना चांदी की कीमतों में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं हुआ था। लेकिन उसके बाद से आज सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को सोना चांदी के दामों में बदलाव आया। आज सप्ताह के पहले दिन सोना के दाम बढ़ गए और चांदी की कीमत में काफी कमी आई है। बता दें कि पिछले दो महीने से सोना और चांदी के दामों में काफी बढ़ोतरी हो रही थी। सोना 55 हजार के स्तर पर पहुंच गया था। जबकि चांदी भी 75 हजार रुपये प्रति किग्रा तक पहुंची थी।