मेरठ

Gold and silver price Today : अक्षय तृतीया से पहले बढ़े सोना के भाव,जानिए मेरठ सराफा बाजार का हाल

Gold Rate Gold Price Today in Meerut आज यानी अक्षय तृतीया से एक दिन पहले मेरठ सराफा बाजार में सोने चांदी के दाम में बदलाव दिखाई दिया। सोने की कीमत में जहां तेजी दिखाई दी वहीं चांदी के दाम में गिरावट आई। सोना आज मेरठ में 500 रुपये प्रति दस ग्राम तक बढ़ गया। वहीं चांदी की कीमत आज 370 रुपये प्रति किग्रा तक कम हुई और इसके दाम 65060 रुपये प्रति किग्रा तक पहुंच गए।

मेरठMay 02, 2022 / 10:22 am

Kamta Tripathi

Gold Rate Gold Price Today in Meerut आगामी 3 मई को अक्षय तृतीया पर्व मनाया जाएगा। इस दिन लोग सोना चांदी के अलावा अन्य चीजों की खरीदारी करते हैं। माना जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन खरीदारी करना काफी शुभ होता है। लेकिन अक्षय तृतीया से पहले सोना के दाम में बढ़ोत्तरी हो गई। सोने के भाव की बात करें तो आज प्रति 10 ग्राम 500 रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ सोना का भाव मेरठ सराफा बाजार में आज 52,980 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
आगामी 3 मई को अक्षय तृतीया मनाई जाएगी। अक्षय तृतीया से एक दिन पहले ही सोना चांदी की कीमत में बदलाव आया है। मेरठ में अक्षय तृतीया से पहले सोने की कीमत में तेजी आई है। चांदी के दाम में कमी आई है। जिससे इस गिरावट के साथ सराफा बाजार में चांदी की कीमत प्रति किलोग्राम 65,060 रुपये रह गयी। बता दें अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,892 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 23.36 डॉलर प्रति औंस पर सपाट कारोबार कर रही थी।
यह भी पढ़े : Petrol-Diesel Price Today : सुबह छह बजे तेल कंपनियों ने बदले पेट्रोल डीजल के दाम,मेरठ में ये है कीमत

पिछले तीन दिन से सोना चांदी की कीमतों में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं हुआ था। लेकिन उसके बाद से आज सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को सोना चांदी के दामों में बदलाव आया। आज सप्ताह के पहले दिन सोना के दाम बढ़ गए और चांदी की कीमत में काफी कमी आई है। बता दें कि पिछले दो महीने से सोना और चांदी के दामों में काफी बढ़ोतरी हो रही थी। सोना 55 हजार के स्तर पर पहुंच गया था। जबकि चांदी भी 75 हजार रुपये प्रति किग्रा तक पहुंची थी।

Hindi News / Meerut / Gold and silver price Today : अक्षय तृतीया से पहले बढ़े सोना के भाव,जानिए मेरठ सराफा बाजार का हाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.