इससे पहले 19 मई यानी गुरूवार को चांदी के दाम में 390 रुपये की कमी आई थी तो वहीं सोने का भाव 50 रुपये तक बढ़ गए थे। जिसके बाद गुरुवार को चांदी का बाजारी भाव 62,220 रुपये प्रति किग्रा तक पहुंच गया था। वहीं सोना 50 रुपये प्रति दस ग्राम तक सस्ता हुआ था। जिसके बाद गुरुवार को मेरठ सराफा बाजार में 24 कैरेट सोना 51,410 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया था। बता दें कि 18 मई को भी 24 कैरेट सोने की कीमत में कमी आई थी।
यह भी पढ़े : CNG Price in Meerut Today : मेरठ सहित अन्य महानगरों में सीएनजी के दामों में आज फिर बढ़ोत्तरी बुधवार केा मेरठ में 24 कैरेट सोने के दाम में 80 रुपये प्रति दस ग्राम की कमी दर्ज की गई थी। जिसके बाद इसके दाम 51,360 तक पहुंच गए थे। जबकि चांदी के दाम में तेजी आई थी। बुधवार को चांदी की कीमत 240 रुपये प्रति किग्रा तक बढ़ गई थी। जिसके बाद चांदी के दाम बुधवार को 62,610 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गए थे। इन दिनों सोना चांदी के दामों में बदलाव आ रहा है। प्रतिदिन सराफा बाजार में दाम ऊपर नीचे हो रहे हैं। हालांकि इस समय सहालग का सीजन जोरों पर है। जिसके चलते बाजार में सोना और चांदी के जेवरों की मांग बनी हुई है। लेकिन वहीं सराफा बाजार से जुड़े व्यापारियों का कहना है कि इस बार वैसी डिमांड नहीं है जो तीन साल पहले थी।