मेरठ

जंगल में बदमाश कर रहे थे गौकशी, मुठभेड़ के बाद एक एेसे काबू हुआ

मेरठ के किठौर केे ललियाना जंगल में हुर्इ मुठभेड़, एक कुंतल गोवंश बरामद, दो बदमाश फरार
 

मेरठApr 11, 2018 / 02:22 pm

sanjay sharma

मेरठ। मेरठ में बुधवार को दिन निकलते ही बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लग गई। इसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया। घटना मेरठ के थाना किठौर क्षेत्र के ललियाना गांव के जंगल की है। जहां गोकशी की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा। पुलिस को देखते ही बदमाशों के होश फाख्ता हो गए। आनन-फानन में बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस ने भी बदमाशों को घेराबंदी कर फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में बदमाश जाकिर उर्फ साबू को गोली लग गई, जबकि उसके दो साथी मौके से फरार हो गए।
यह भी पढ़ेंः चोरों का उस्तादः नौ साल में चोरी की 500 बाइकें, कहीं आपकी तो नहीं इसमें!

एक कुंतल गोवंश बरामद

पुलिस ने घंटों तक फरार बदमाशों की तलाश में कॉम्बिंग की, लेकिन उनका कोई सुराग हाथ नहीं लगा। इसके बाद पुलिस ने जाकर की निशानदेही पर गाय का एक कुंतल मीट बरामद किया। साथ ही अवैध हथियार भी बरामद किए गए। आपको बता दें कि यह गिरोह पिछले काफी समय से गोकशी की घटनाओं में लिप्त था। इसकी शिकायतें लगातार पुलिस को मिल रही थी। घायल बदमाश जाकिर पुत्र शाबू निवासी ललियाना थाना किठौर है। जाकिर शातिर किस्म का अपराधी है, जिस पर गोकशी समेत आठ से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। बदमाश से तमंचा, छुरी, हथौड़ा, तराजू व गोमांस बरामद हुआ है। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेज गया। फिलहाल पुलिस जाकिर के निशानदेही पर इस ग्रुप से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।
यह भी पढ़ेंः मेरठ में उपद्रव से पहले बसपा के पूर्व विधायक की लोकेशन आैर काॅल डिटेल से अफसरों के उड़े होश!

यह भी पढ़ेंः बेटा होने की मुराद पूरा होने के बाद गए थे वैष्णो देवी, शामली हादसे में वह भी नहीं रहा

Hindi News / Meerut / जंगल में बदमाश कर रहे थे गौकशी, मुठभेड़ के बाद एक एेसे काबू हुआ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.