यह भी पढ़ेंः लेडी सिंघम के यहां बीते 296 दिन इन्हें बहुत याद आएंगे यह भी पढ़ेंः मंजिल सैनी बाल्य देखभाल अवकाश पर, जानिए यूपी के 36 आर्इपीएस अफसरों की नर्इ तैनाती जनपद आठवें और13 वें स्थान पर हाईस्कूल में प्रदेश की मेरिट लिस्ट में जनपद आठवें और इंटरमीडिएट की मेरिट में 13वें स्थान पर रहा। यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट में यूपी में नौवें स्थान पर परचम फहराने वाले सुशांत सिंह पुत्र अमरपाल सिंह इंचैली थाना क्षेत्र के गांव तोफापुर के रहने वाले हैं।
यह भी पढ़ेंः शब-ए-बारात है इस दिन, कब्रिस्तानों पर होगी रोशनी यह भी पढ़ेंः भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष के पिता ने अपनी ही सरकार को दे डाली जेल पर हमले की चेतावनी परीक्षितगढ़ की इन छात्राआें का यह प्रदर्शन राजकीय कन्या इंटर कालेज परीक्षितगढ़ की जिन छात्राओं ने किया हाईस्कूल में कालेज का नाम रोशन किया है उनमें उजेफा 89.83 प्रतिशत, जैनब 84.83, समरीन 83.16 प्रतिशत, कोमल 83, अरीबा अंसारी 82, हिना 82, सोफिया 81.80, सबीहा अंसारी 81, शकीरा 78 प्रतिशत शामिल हैं। वहीं इसी कालेज की इंटर में अधिकतम अंक लाने वाली छात्राओं में सबा सैफी 81.80 प्रतिशत, उरूज तस्लीम 75.80 आगे रही।