मेरठ

मामा की शादी में आई भांजी के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या, आरोपी को परिजनों ने पीट-पीटकर किया अधमरा

देर रात शादी की खुशियां उस दौरान मातम में बदल गई जब दुल्हे की भांजी के साथ मैरिज होम के भीतर एक युवक ने दुष्कर्म किया। आरोपी ने दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या कर दी। आरोपी को कमरे में ले जाते लोगों ने देखा तो उस ओर गए। जहां पर बामुश्किल कमरे का दरवाजा तोड़कर आरोपी को पकड़ लिया और पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। कमरे के भीतर युवती की लांश पड़ी हुई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली।

मेरठNov 16, 2021 / 02:05 pm

Nitish Pandey

मेरठ. घटना देर रात थाना भावनपुर क्षेत्र स्थित एक मैरिज होम की है। जहां पर मामा की शादी में शामिल होने आई भांजी के साथ दुष्कर्म के बाद हत्‍या कर दी गई। दोनों मैरिज होम के एक कमरे में आपत्तिजनक हालत में मिले थे। आरोप है कि आरोपित ने दुष्‍कर्म का विरोध करने पर युवती को पीटकर मार डाला। युवती की हालत देखकर गुस्‍साए परिजनों ने युवक को भी पीट पीटकर अधमरा कर दिया।
यह भी पढ़ें

Noida Airport: पीएम मोदी की अभेद सुरक्षा का ब्लूप्रिंट तैयार, आतंकी खतरे से निपटने को एंटी टेररिस्ट स्क्वाड

भावनपुर के गेसपुर स्थित एक मैरिज होम में शादी समारोह के दौरान दूल्हे की भांजी को शादी में आया युवक रवि बालियान जबरन एक कमरे में ले गया। वहां पर युवती के साथ दुष्कर्म किया। इंस्पेक्टर भावनपुर नीरज मलिक के अनुसार युवती के विरोध करने पर रवि बालियान ने उसकी पिटाई कर दी। शादी समारोह में शामिल होने आए लोगों ने रवि बालियान को युवती को जबरन कमरे में ले जाते देख लिया था। उन्होंने परिवार के लोगों को मामले की जानकारी दी। परिवार के सदस्यों ने मैरिज होम का दरवाजा तोड़ दिया, जिस पर दोनों आपत्तिजनक स्थिति में मिले।
उसके बाद शादी में आई परिजनों और रिश्तेदारों की भीड़ ने आरोपी रवि बालियान की जमकर पिटाई की। उसे अधमरा कर दिया गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती और रवि बालियान को अधमरा स्थित में मैरिज होम के अंदर से उठाकर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है। चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित कर दिया गया। इंस्पेक्टर का कहना है कि अभी तक किसी भी पक्ष की तरफ से घटना की कोई तहरीर नहीं दी गई है। रवि बालियान की जानकारी जुटाकर उसके परिवार को मामले की सूचना देने का प्रयास किया जा रहा है। युवती के परिजनों ने दुष्कर्म और मारपीट करने का आरोप लगाया है।
एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि भावनपुर के एक मैरिज होम में युवती और युवक आपत्तिजनक स्थित में मिला था। दोनों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। जहां युवती की मौत हो गई। भीड़ को युवक की भी पिटाई कर दी थी। जिसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें

हेलमेट बैंक से जरूरत पड़ने पर लीजिए हेलमेट, आईडी दिखाकर 7 दिन के लिए मिलेगा हेलमेट

Hindi News / Meerut / मामा की शादी में आई भांजी के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या, आरोपी को परिजनों ने पीट-पीटकर किया अधमरा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.