हैरानी की बात कि इतनी बड़ी घटना होने के बाद पुलिस ने मामले को तीन दिन तक छुपाए रखा। ना तो अपहरण और दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज की और ना पीड़िता का मेडिकल कराया गया। कस्बावासियों ने जब घरने प्रदर्शन की चेतावनी दी तो पुलिस ने देर रात मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। थाना रामराज क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती गत बुधवार को मंदिर वाली गली में स्थित कंप्यूटर सेंटर पर अपना आधार कार्ड ठीक कराने आई थी। इसी बीच सरे बाजार दो युवक बाइक पर आए और उन्होंने युवती को नशीला पदार्थ सुंघाकर उसका अपहरण कर लिया।
यह भी पढ़ें