यह भी पढ़ेंः मंडप में बैठे थे दुल्हा-दुल्हन, फिर शादी में पहुंचे युवक ने कहा कुछ एेसा कि मच गया हंगामा, पुलिस की मौजूदगी में हुए फेरे यह है पूरा मामला पुलिस के मुताबिक लालकुर्ती क्षेत्र में दूसरे समुदाय की युवती का कंकरखेड़ा के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती के परिजन इसका विरोध करते थे, इसी को लेकर उन्होंने युवती का घर से निकलना बंद कर दिया था। बताते हैं कि युवती आठ जनवरी को किसी तरह घर से युवक के साथ चली गर्इ थी आैर आठ जनवरी को अपना धर्म बदलकर युवक से आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली आैर अलग रहने लगे। युवती के परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ थाना लालकुर्ती में मुकदमा दर्ज करवा दिया। इस मामले में पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया आैर कोर्ट के आदेश पर उसे आशा ज्योति केंद्र भिजवा दिया।
यह भी पढ़ेंः मायावती आैर अखिलेश के इन खास सिपाहियों ने इनका इलाज बांधने की दी चेतावनी, कहा- हम दोनों ही काफी परिजनों ने युवक का किया अपहरण पुलिस के अनुसार आशा ज्योति केंद्र में भी युवती शादी होने के बाद युवक के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही। बुधवार को युवक ज्योति आशा केंद्र पहुंच गया। इसी बीच युवती के परिजनों को भी इसकी भनक लग गर्इ। वहां पहुंचने पर परिजनों ने युवक का अपहरण कर लिया आैर वहां से फरार हो गए। युवक के परिजनों ने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी तो पुलिस ने कोर्इ कार्रवार्इ नहीं की। इसके बाद उन्होंने एसपी सिटी से इसकी शिकायत की तो युवती के परिजनों की काॅल डिटेल के आधार पर लोकेशन निकलवाकर गांव जैनपुर में युवती के रिश्तेदार के यहां से युवक को बरामद कर लिया। बताया गया है कि युवती के परिजनों ने युवक के साथ काफी मारपीट की। एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि युवती पक्ष के तीन लोगों को हिरासत में लिया है।