मेरठ

कोरोना काल बीमारियां रहेगी घर से दूर, सकारात्मक ऊर्जा के लिए करें बस ये काम

वास्तुशास्त्री पंडित राजेश शर्मा ने बताए घर में सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy at Home) बढ़ाने के उपाय

मेरठMay 07, 2021 / 05:15 pm

lokesh verma

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ. कोरोना संक्रमण के इस दौर में पिछले एक साल से व्यक्ति के दिल और दिमाग में नकारात्मक ऊर्जा (Negative Energy) बढ़ती जा रही है, जिसके चलते लोग अब परेशान और मानसिक रूप से बीमार होने लगे हैं। लोग कोरोना न होने पर भी खुद को कोरोना पीड़ित मान रहे हैं। जरा सी खासी-जुकाम पर खुद को मरीज मान बैठते हैं। ऐसे में जरूरी है सकारात्मक ऊर्जा का बनाए रखना। ये तभी हो सकता है, जब घर के भीतर सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy) जैसा माहौल हो।
यह भी पढ़ें- नया आदेश, अब 45 साल से अधिक उम्र वालों का भी नहीं होगा ऑन स्पॉट वैक्सीनेशन

वास्तुशास्त्री पंडित राजेश शर्मा बताते हैं कि कैसे कोरोना संक्रमण काल के दौरान सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाकर अपने जीवन में खुशियों को बढ़ा सकते हैं। वास्तुशास्त्र (Vaastu Shaastra) में नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने और सकारात्मक ऊर्जा का बढ़ाने के लिए उन्होंने निम्न उपाय बताए जिन्हें अपनाकर आप भी घर में सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त कर सकते हैं।
वास्तुशास्त्री शर्मा के अनुसार, घर से अनावश्यक चीजें जैसे- खराब जूते-चप्पल, टूटा-फूटा प्लास्टिक का सामान, रद्दी कागद आदि बाहर निकाल दें, क्योंकि इससे नकारात्मकता बढ़ती है। रोज सुबह भगवान की पूजा करें और आरती, भजन या प्रवचन सुनें। इससे घर में पॉजिटिव एनर्जी बनी रहेगी। तुलसी का पौधा घर के पूर्व या उत्तर दिशा में लगाएं और रोज सुबह तुलसी को जल अर्पित करें। तुलसी एंटीबायोटिक की तरह काम करती है। इससे हानिकारक कीटाणु नष्ट होते हैं। इसका भी पॉजिटिव असर होता है।
इसके साथ ही घर की खिड़कियां दरवाजे बंद न रखें। सुबह-सुबह सभी खिड़कियां जरूर खोलें। इससे ऑक्सीजन का लेवल मेंटेन रहेगा। घर पर सकारात्मक ऊर्जा को बनाए रखने के लिए कभी भी कमरे में चीजें इधर-उधर फैली नहीं होनी चाहिए। घर में बेकार और टूटी फूट चीजों होने से नकारात्मक ऊर्जा आती है। प्रतिदिन सुबह-शाम सुगंधित चीजों जैसे कपूर, लोबान, गुग्गल का धुआं घर में करें। इससे भी घर में पॉजिटिव एनर्जी बनी रहेगी। अगर घर में कांटेदार पौधे हो तो उन्हें तुरंत हटा दें। इससे भी निगेटिविटी फैलती है।
यह भी पढ़ें- एक Click में कोरोना संक्रमितों के घर फ्री में पहुंचेगा खाना, Whatsapp मैसेज से भी मिलेगी थाली

Hindi News / Meerut / कोरोना काल बीमारियां रहेगी घर से दूर, सकारात्मक ऊर्जा के लिए करें बस ये काम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.