मेरठ

सांसद के गोद लिए गांव में बढ़ा गोवंश का आतंक तो वन विभाग ने उतारा मौत के घात

संकी सांड ने आतंक मचाकर एक ग्रामीण को उतारा मौत के घाट

मेरठOct 08, 2018 / 05:06 pm

Iftekhar

सांसद के गोद लिए गांव में बढ़ा गोवंश का आतंक तो वन विभाग ने उतारा मौत के घात

मेरठ. भाजपा से सांसद राजेन्द्र अग्रवाल के गोद लिए गांव भगवानपुर चट्टावन में रविवार देर रात करीब दो बजे एक गोवंश यानी सांड़ बेकाबू हो गया। वह गांव की गलियों में पागल की तरह इधर से उधर दौड़ लगाने लगा। इस दौरान सांड लोगों के बंद दरवाजों पर टक्कर मारने लगा। बदमाशों की आहट जानकर ग्रामीण एकत्र हुए तो उत्पाती सांड लोगों की भीड़ के भीतर घुस गया और उसने एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया। खबर लिखे जाने तक ग्रामीण की पहचान नहीं हो पाई थी।

मुठभेड़ से फिर थर्राया उत्तर प्रदेश का यह शहर, पुलिस की गोली से एक बदमाश हुआ पस्त
सांड से दहशत में आए लोगों ने वन विभाग की टीम को सूचना दी। सुबह चार बजे गांव पहुंची वन विभाग की टीम ने सांड़ को काबू करने की पूरी कोशिश की, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। इसके बाद ग्रामीणों ने खुद मोर्चा संभाल लिया। लोगों ने रस्सियों से बांधकर सांड को काबू किया। बाद में वन विभाग की टीम ने उसे बेहोशी का इंजेक्शन दिया, लेकिन डोज अधिक होने के कारण सांड़ की मौत हो गई। इसके बाद ग्रामीणों ने उत्पाती सांड को मिट्टी में दफना दिया।

पार्षद का चुनाव लड़ चुके मेरठ के युवक ने आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में किया ऐसा गंदा कि हो रही थू-थू

भगवान पुर चट्टावन के प्रधान अनिल के अनुसार गांव में एक सांड घूमता था, जो पिछले एक सप्ताह से हमलावर रुख इख्तियार कर लिया था। वह किसी पर भी उत्तेजित हो उठता था और हमला कर देता था। शुरू में उस पर कोई गौर नहीं किया गया। लोग उससे बचकर निकलने लगे, लेकिन देर रात वह अचानक ही बेकाबू और उग्र हो उठा। उसने गांव में खडे़ कई कार और बाइकों को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। रात के समय अधिकांश ग्रामीण घरों के भीतर थे। गांव में पिछले कई दिनों से एक अशक्त व्यक्ति घूम रहा था। सांड़ ने रात डेढ़ बजे इस व्यक्ति को कई टक्कर मारीं और गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

नोएडा में निर्माणाधीन बिल्डिंग की शटरिंग गिरने से 4 मजदूरों की मौत, 6 की हालत गंभीर

सोमवार सुबह चार बजे वन विभाग के रिटायर्ड डीएफओ जीएस खुसारिया गन लेकर गांव में पहुंचे। उन्होंने गन से सांड़ को बेहोश करने की कोशिश की, लेकिन गन नहीं चल पाई। इसके बाद ग्रामीणों ने मोर्चा लिया और रस्सियों से सांड़ को बांध लिया। इस दौरान जब वन विभाग की टीम ने बेहोशी का इंजेक्शन दिया तो इसके कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। वहीं, डीएफओ आदिति शर्मा का कहना है कि गन चलाने के लिए पहले प्रेशर बनाना पड़ता है। हो सकता है गन का प्रेशर न बना हो, इसलिए न चल पाई हो। उन्होंने कहा कि रिटायर्ड डीएफओ काफी अनुभवी हैं, इसलिए उनको वहां पर भेजा गया था।

 

Hindi News / Meerut / सांसद के गोद लिए गांव में बढ़ा गोवंश का आतंक तो वन विभाग ने उतारा मौत के घात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.