मेरठ

पूर्व सेना प्रमुख बोले- भारतीय सेना किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह सक्षम, देखें वीडियो

Highlights- शहीदों की माटी को नमन कार्यक्रम में 56 शहीदों के परिजनों का किया गया सम्मान- शहीदों की याद दिलाती अमर जवान ज्योति पर फहराया गया 50 फीट ऊंचा तिरंगा- कार्यक्रम के दौरान लोगों पर ड्रोन से बरसाए फूल, गूंजे देशभक्ति के तराने

मेरठJan 13, 2020 / 12:20 pm

lokesh verma

मेरठ. देश की रक्षा करते शहीद हुए वीर जवानों की याद में जिमखाना मैदान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शहीदों की माटी को नमन नाम से इस कार्यक्रम में 56 शहीदों के घरों से लाई गई पावन माटी रखी गई। इसी के साथ देश की रक्षा करते शहीदों की याद दिलाती अमर जवान ज्योति पर 50 फीट ऊंचा तिरंगा लहराया गया। इस दौरान जिमखाना मैदान और आसपास का इलाका देशभक्ति के तरानों से गूंजता रहा। दो विशाल मंच पर 56 शहीदों के परिवार के सदस्य मौजूद थे।
यह भी पढ़ें

CAA के समर्थन में भाजपा ने निकाली पदयात्रा, मोदी-योगी के मंत्रियों के साथ जुटी हजारों की भीड़

कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों के हाथों में तिरंगे थे। कार्यक्रम स्थल पर ड्रोन से फूलों की वर्षा भी की गई। देश भक्ति का ऐसा अदभुद नजारा देखकर लोगों में भी देशभक्ति का ऐसा जज्बा पैदा हुआ कि वे भी देशभक्ति के नारे लगाने लगे। हिन्दू जागरण मंच की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर गाजियाबाद से सांसद पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह थे। इस कार्यक्रम में आरएसएस समेत विहिप और भाजपा समेत करीब 16 सामाजिक संगठनों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता अध्यात्म गुरु पवन रहे।
मुख्य अतिथि जनरल वीके सिंह ने कहा कि देश की रक्षा में सैनिकों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता। आज देश में हम अपने सैनिकों की बदौलत ही सुरक्षित हैं, जो रात-दिन सरहदों की रक्षा करते हैं। उन्होंने कहा कि बलिदानी सैनिकों का सम्मान करने से हर सैनिक का सम्मान होता है। आज भारतीय सेना किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से सक्षम है।
यह भी पढ़ें

गौरव चंदेल हत्याकांडः प्रियंका गांधी और मायावती ने योगी सरकार पर बोला हमला

Hindi News / Meerut / पूर्व सेना प्रमुख बोले- भारतीय सेना किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह सक्षम, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.