यह भी पढ़ेंः योगी सरकार ने मायावती के इस खास सिपाही पर लिया बड़ा निर्णय यह भी पढ़ेंः इन दो भाजपा विधायकों ने कहा- कप्तान साहब, हमारी सरकार में भी है गुंडाराज सेंट्रल मार्केट की दुकान से अपहरण देहली गेट थाना क्षेत्र निवासी एक महिला की ससुराल शास्त्रीनगर में हैं। उसका पति नेता बताया जाता है। महिला की अपने पति से नहीं बनती और वह शास्त्रीनगर की सेंटल मार्केट स्थित एक दुकान में सेल्स गर्ल्स की नौकरी करती है। महिला के अनुसार रविवार की दोपहर जब वह दुकान पर थी, उसी दौरान उसका पति और देवर अपने दो अन्य दोस्तों के साथ आए और हथियार दिखाते हुए दुकान मालिक को आतंकित किया। इसके बाद उसे जबरन उठाकर कार में डालने लगे। उसने इसका विरोध किया और चीखी-चिल्लायी भी, लेकिन कोई उसकी मदद को नहीं आया। इसके बाद आरोपी महिला को कार में डालकर इधर-उधर घुमाते रहे। उसको हाइवे पर ले गए और वहां पर उसका मुंह बांधकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उसके साथ मारपीट की, जिससे वह बेहोश हो गई तो उसे मरा समझकर रविवार की देर शाम को मवाना-मीरापुर रोड पर स्थित गांव दलपत के पास फेंंककर फरार हो गए। होश में आने पर उसने एक कार चालक की मदद से 100 नबर पर फोन किया। मौके पर पहुंची जानसठ पुलिस ने महिला को मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे मेरठ रेफर कर दिया। अपहरण के आरोपियों का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।