यह भी पढ़ेंः छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, पथराव आैर हुर्इ फायरिंग, आधा दर्जन घायल, देखें वीडियो शादी कराने के लिए डेढ़ लाख रुपये परतापुर के गांव घाट निवासी पीड़ित युवक ने बताया कि पिछले दिनों इंदिरापुरम कालोनी निवासी प्रवीण आैर नजीबाबाद निवासी सपना से उसका संपर्क हुआ था। दोनों ने उसकी शादी कराने की बात कही तो वह तैयार हो गया। उसने बताया कि प्रवीण व सपना ने अलीगढ़ में नीलम नाम की युवती दिखार्इ आैर उससे डेढ़ लाख रुपये लेकर शादी करा दी। शादी के बाद दुल्हन के परिजन मायके ले जाने की बात कहकर ले गए। दो दिन बाद युवक दुल्हन को लेने अलीगढ़ पहुंचा ताे वहां न तो दुल्हन मिली, न परिजन आैर न ही रिश्तेदार। तभी से पीड़ित युवक इनकी तलाश में लगा था।
यह भी पढ़ेंः खरीदे पुराने मोबाइल में थी अश्लील फोटो, हुआ कुछ एेसा कि तीन परिवार हो गए बर्बाद नए शिकार के फेर में पकड़े गए एक दिन पहले पीड़ित युवक को सूचना मिली थी कि शादी तय कराने के लिए प्रवीण व सपना इंदिरापुरम कालोनी आने वाले हैं। पीड़ित युवक अपने परिजनों के साथ वहां पहुंच गया आैर दोनों को दबोचकर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि शादी कराकर ठगी करने वाले गिरोह में दर्जनभर लोग शामिल हैं, जो एक काॅल पर दुल्हन, मां-बाप, भार्इ-बहन व अन्य रिश्तेदार दिलाते हैं।
यह भी पढ़ेंः VIDEO: मिनटों में हार्इटेंशन लाइन का तार काटकर हो जाते थे रफूचक्कर, इनके कारनामे से पुलिस भी हैरत में दोनों से पूछताछ में जुटी पुलिस पीड़ित युवक का कहना है कि परतापुर हवार्इ पट्टी क्षेत्र निवासी संजय नाम का शख्स इस गिरोह का मुखिया है। उसी ने उसे प्रवीण व सपना से मिलवाया था। दुल्हन नहीं मिलने पर वह जब संजय से पूछने गया तो उसने टालमटोल करके पीड़ित को बैरंग भेज दिया था। माना जा रहा है कि यह गिरोह सौ से ज्यादा लाेगों को शिकार बना चुका है। इंस्पेक्टर परतापुर तपेश्वर सागर का कहना है कि पैसे लेकर शादी कराने के मामले में महिला समेत दो लोगों से पूछताछ की जा रही है। साक्ष्य मिलने के बाद गिरोह के अन्य लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा।