मेरठ meerut news नाैचंदी थाना क्षेत्र के जैदी फार्म में एक शराबी युवक ने अपनी पत्नी को ही जुए Gambling में दांव पर लगा दिया। इस दांव काे भी वह हार बैठा जिसके बाद जीतने वाले दोस्तों ने महिला पर अपना हक जताते हुए उसे खींचने का प्रयास किया ताे महिला शोर मचा दिया। शोर को सुनकर आसपड़ोस के लोग इकट्ठा हुए तो इस हैरान कर देने वाली घटना का खुलासा हुआ। महिला के मायके वालों ने अब आराेपी दामाद के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
यह भी पढ़ें
बहराइच में सड़क पर खड़े ट्रक से भिड़ी जीप के उड़े परखच्चे, कड़ी मशक्कत के बाद निकाले गये फंसे यात्री
नौचंदी थाना क्षेत्र के जैदी फार्म की रहने वाली पीड़िता के अनुसार उसका पति शराब पीने व जुआ खेलने का आदी है। पैसे खत्म होने पर वह घर का सामान बेच देता है और शराब पीता है। जिसके चलते परिवार में हमेशा कलह रहती है। शुक्रवार को पति ने सारी हदें ही पार कर दी। आरोपों के अनुसार महिला का पति अपने दोस्तों के साथ घर पर ही जुआ खेल रहा था और शराब पी रहा था। इसी दौरान उसके पैसे खत्म हो गए। नशें की हालत में उसने पत्नी को दांव पर लगा दिया और जुआ हार गया। जुआ जीतने के बाद आरोपी के दोस्त विवाहिता को जबरन अपने साथ लेकर जाने लगे। यह भी पढ़ें