मेरठ

Gambling सारे रुपये हुए खत्म तो जुए में दांव पर लगा दी पत्नी, फिर दोस्तों ने किया रेप का प्रयास

Gambling पत्नी को भी हार बैठा नशेड़ी तो दोस्तों ने किया दुष्कर्म का प्रयास, महिला के शोर मचाने पर पड़ोसियों ने बचाई आबरू, थाने में आरोपी के खिलाफ ससुरालियों ने दर्ज कराई रिपोर्ट

मेरठApr 27, 2021 / 10:55 am

shivmani tyagi

जुआरी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ meerut news नाैचंदी थाना क्षेत्र के जैदी फार्म में एक शराबी युवक ने अपनी पत्नी को ही जुए Gambling में दांव पर लगा दिया। इस दांव काे भी वह हार बैठा जिसके बाद जीतने वाले दोस्तों ने महिला पर अपना हक जताते हुए उसे खींचने का प्रयास किया ताे महिला शोर मचा दिया। शोर को सुनकर आसपड़ोस के लोग इकट्ठा हुए तो इस हैरान कर देने वाली घटना का खुलासा हुआ। महिला के मायके वालों ने अब आराेपी दामाद के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
यह भी पढ़ें

बहराइच में सड़क पर खड़े ट्रक से भिड़ी जीप के उड़े परखच्चे, कड़ी मशक्कत के बाद निकाले गये फंसे यात्री

नौचंदी थाना क्षेत्र के जैदी फार्म की रहने वाली पीड़िता के अनुसार उसका पति शराब पीने व जुआ खेलने का आदी है। पैसे खत्म होने पर वह घर का सामान बेच देता है और शराब पीता है। जिसके चलते परिवार में हमेशा कलह रहती है। शुक्रवार को पति ने सारी हदें ही पार कर दी। आरोपों के अनुसार महिला का पति अपने दोस्तों के साथ घर पर ही जुआ खेल रहा था और शराब पी रहा था। इसी दौरान उसके पैसे खत्म हो गए। नशें की हालत में उसने पत्नी को दांव पर लगा दिया और जुआ हार गया। जुआ जीतने के बाद आरोपी के दोस्त विवाहिता को जबरन अपने साथ लेकर जाने लगे।
यह भी पढ़ें

अस्पताल की चरमराई व्यवस्था पर सांसद कौशल किशोर का सीएम योगी को पत्र, कहा- बेड और वेंटिलेटर खाली लेकिन नहीं मिल रहा इलाज, बिना ऑक्सीजन तड़प रहे हैं मरीज

महिला का शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए और किसी तरह से महिला को बचाया। किसी तरह से रोती हुई पीड़िता मायके पहुंची और वहां पर आपबीती बताई। विवाहिता ने आरोपित पति के खिलाफ तहरीर दी है। नौचंदी थाना प्रभारी प्रेमचंद्र शर्मा का कहना है कि तहरीर प्राप्त हो गई है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े: एक रुपया खर्च नहीं होगा, बढ़ जाएगी आपके पंखे की रफ्तार और घट जाएगा बिजली बिल

यह भी पढ़े: अगर आपको भी आजकल कुछ भी छूने से लग रहा है करंट ताे जान लीजिए इसकी वजह
यह भी पढ़े: पंचायत चुनाव में सवा करोड़ वाली मर्सिडीज से पर्चा दाखिल करने पहुंचा गांव का प्रत्याशी

यह भी पढ़े: अनोखा दरबार जहां मांगी गई मन्नत पूरी हाेने पर हिन्दू-मुस्लिम सभी चढ़ाते हैं मुर्गा
यह भी पढ़े: एलोवेरा शैंपू लगाने वाले हाे रहे धोखे का शिकार, पढ़ लें यह खबर

Hindi News / Meerut / Gambling सारे रुपये हुए खत्म तो जुए में दांव पर लगा दी पत्नी, फिर दोस्तों ने किया रेप का प्रयास

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.