उन्होंने इस तकनीक की उपलब्धता में आ रही चुनौतियों पर भी विस्तार से चर्चा की। इसी के साथ ही उन्होंने बताया कि आने वाले समय में छात्रों को इस विषय पर शोध के लिए आगे आना चाहिए। जिससे कि भारत भी वैश्विक स्तर पर अग्रणी भूमिका निभा सके। कार्यक्रम के आरंभ में मुख्य वक्ता डॉ0 विकास राणा नए विभाग के समस्त शिक्षकों व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में पौधारोपण किया। इसके पश्चात विभागाध्यक्ष प्रोफेसर वीरपाल सिंह ने मुख्य वक्ता का स्वागत करते हुए उनका संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया।
यह भी पढ़े : UPTET RESULT 2022 : इस तारीख को जारी होगा रिजल्ट, इस वेबसाइट पर इन स्टैप्स का पालन कर देख सकेंगे स्कोरकार्ड
विभागाध्यक्ष प्रोफेसर वीरपाल सिंह ने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए इस तरह के व्याख्यान के आयोजन की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 कविता शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ योगेंद्र कुमार गौतम ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर विभाग के प्रोफेसर अनिल मलिक, प्रोफेसर अनुज कुमार, प्रोफेसर संजीव शर्मा, डॉक्टर अनिल यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन फिजिक्स एसोसिएशन भौतिक विभाग द्वारा किया गया था।