मेरठ में नकली नमक का कारोबार
मेरठ में नकली नमक का कारोबार चल रहा है। टाटा नमक के रैपर में नक्कालों ने नकली नमक भरकर बाजार में बेच दिया। ये लोग पिछले कई साल से टाटा नमक के रैपर में नकली नमक भरकर बेच रहे थे। मेरठ ही नहीं आसपास के जिलों और कस्बों में भी नकली नमक बेचने के लिए एजेंट रखे हुए थे।
यह भी पढ़ें : Khatauli assembly by-election : चौधरी जयंत और भीम आर्मी के चंद्रशेखर की जोड़ी भाजपा पर पड़ सकती है भारी! पुलिस ने ऐसे किया खुलासा
थाना कंकरखेड़ा पुलिस को एक व्यक्ति से जानकारी मिली कि एक घर में नमक की बोरियां रात में आती हैंं और दिन में टाटा नमक के पैकेट गाड़ियों में भरकर भेजे जाते हैं। जानकारी के बाद पुलिस ने पूरी जांच पड़ताल की तो नकली नमक का खेल खुल गया। थाना कंकरखेडा पुलिस ने मकान में छापा मारकर नकली नमक सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। छापेमारी में नकली नमक बनाते हुए राहुल गुप्ता निवासी माधवपुरम थाना ब्रहमपुरी, राहुल कुमार पुत्र गोवर्धन निवासी गुप्ता ट्रेडर्स लाला मुहम्मदपुर थाना कंकरखेडा को गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें
कक्षा 9 की लापता छात्रा का नहीं लगा सुराग, रात भर चला तलाशी अभियान
ये हुआ बरामदगिरफ्तार किए गए आरोपियों से 300 पैकेट नकली टाटा नमक, 350 पैकेट टाटा नमक, काफी मात्रा में टाटा नमक के खाली रैपर, 300 रैपर खाली कटे हुए टाटा नमक। एक सीलिंग/पैकिग मशीन, एक बोरी सिलने वाली मशीन, एक धागे का बण्डल बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। जहां से सभी आरोपियों को जेल भेज दिया।