मेरठ

क्रिकेट के विवाद में पूर्व सांसद के भाई और बेटे की फायरिंग से दो घायल, क्षेत्र में दहशत, फोर्स तैनात

Highlights

मेरठ के कोतवाली क्षेत्र के गुदड़ी बाजार की घटना
मंगलवार की देर रात आमने-सामने आए दोनो पक्ष
पीड़ित पक्ष की ओर से छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट

 

मेरठSep 11, 2019 / 09:22 am

sanjay sharma

मेरठ। गुदड़ी बाजार मे बच्चों के क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद में दो बिरादरी आमने-सामने आ गई और दोनों ओर से पथराव और फायरिंग हुई। गोली राईन बिरादरी के चाचा व उसके भतीजे को लगी है। इसमें आठ लोग घायल हुए हैं। गोली चलाने का आरोप बसपा के पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के भाई राशिद अखलाक व भतीजे यासिर पर लगा है। इस गोलीबारी के बाद दोनों पक्षों ने हंगामा किया। पुलिस ने लाठीचार्ज करके खदेड़ा। यहां भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। पीड़ित पक्ष ने राशिद और साकिब समेत छह लोगों को नामजद कराया है।
यह भी पढ़ेंः पलायन के लिए चर्चित रहे इस क्षेत्र से अब हुआ युवती का अपहरण, सांप्रदायिक तनाव

सीओ कोतवाली दिनेश शुक्ला के अनुसार गुदड़ी बाजार के सलाउद्दीन कुरैशी और करमअली के आशिक इलाही के बीच मंगलवार की सुबह बच्चों के क्रिकेट खेलने के विवाद में कहासुनी हुई थी। दोनों पक्ष में समझौता भी हो गया था। सलाउद्दीन पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के परिवार से जुड़ा बताया गया। आरोप है कि रात करीब 10 बजे पूर्व सांसद का भाई राशिद अखलाक, सलाउद्दीन व नौशाद समेत दर्जनों युवक आशिक की परचून की दुकान पर पहुंचे। जहां पर आशिक से मारपीट, दुकान में तोड़फोड़ कर दी। इसकी जानकारी लगते ही आशिक पक्ष से अमान समेत दर्जनों लोग वहां पहुंचे।
यह भी पढ़ेंः मायके आयी हुई थी शिक्षिका, भाभी के भाई ने किया दुष्कर्म, पति ने दिया तलाक

पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया कि इसके बाद राशिद अखलाक आदि ने गोलियां चला दीं, जिसमें आशिक और अमान के पैर में गोली लग गई। जबकि आशिक पक्ष से आठ लोग घायल होने बताए गए। एसपी सिटी डा. एएन सिंह के मुताबिक राशिद और साकिब अखलाक पर गोलियां चलाने का आरोप है। इस मामले में समीर की तहरीर पर राशिद अखलाक, साकिब अखलाक, यासिर, नौशाद, समीर, सुहेब नामजद किए गए।

Hindi News / Meerut / क्रिकेट के विवाद में पूर्व सांसद के भाई और बेटे की फायरिंग से दो घायल, क्षेत्र में दहशत, फोर्स तैनात

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.