मृतक दीन मौहम्मद अभियुक्त जावेद को फंसाने की धमकी दे रहा था। इसी से परेशान होकर हत्यारोपी जावेद ने अपने भाई साजिद व एक मित्र हैदर के साथ मिलकर दीन मौहम्मद को रास्ते से हटाने का षडयंत्र रचा। जावेद ने प्लान के मुताबिक मीट बनवाकर मंगवाया और पैसे दिलवाने के बहाने अपने साथ अपने भाई साजिद अली की गाडी बैठाकर किला रोड पर ले जाकर ग्राम स्याल को जाने वाले रास्ते पर उसने दीन मोहम्मद को गोली मारकर शव को सडक किनारे फेंक दिया था।
यह भी पढ़े : मेरठ में भाजपा कार्यकर्ता को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती इस सम्बन्ध में 28.06.22 को थाना नौचन्दी पर में मुकदमा लिखा गया था। गिरफ्तार अभियुक्त के साथी हैदर पर संगीन धाराओं में काफी मुकदमे पंजीकृत हैं जो एक शातिर किस्म का अपराधी है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। बता दे कि घटना के सम्बन्ध में दिनांक 28.06.22 को मृतक के भाई वादी द्वारा सूचना दी गई थी कि उसका बडा भाई दीन मौहम्मद पुत्र बाबूदीन उम्र 38 वर्ष निवासी गली नं0 9 करीमनगर थाना नौचन्दी मेरठ अपने साथियों के साथ खाना लेकर गया था। जिसको आखिरी बार फोन करने पर कचहरी से निकलना बताया। जिसके उपरान्त थाना नौचंदी की पुलिस को स्याल के जंगल में एक शव मिलने होने की सूचना प्राप्त हुई जिसकी शिनाख्त करायी गयी तो वह वादी का भाई दीन मौहम्मद के रुप में हुई थी।