यह भी पढ़ेंः वेस्ट यूपी में ‘मिशन बवाल’ में होनी थी दो जातियों के नेताआें की हत्या, दलितों की मदद के नाम पर हो रहे थे ये काम यह भी पढ़ेंः निकाह पढ़वाने के लिए काजी इंतजार कर रहे थे दूल्हे का, तभी मुंह पर कपड़ा बांधकर आयी एक युवती… फैज-ए-आम इंटर कालेज का मामला देहली गेट थाना क्षेत्र के फैज़ ए आम इंटर कॉलेज की पार्किंग में उस समय हड़कंप मच गया जब कक्षा 9 के एक छात्र को संदिग्ध हालात में गोली मार दी गई। घटना में घायल छात्र की हालत गंभीर बनी है। जानकारी के मुताबिक लिसाड़ी गेट विकासपुरी निवासी अदनान (14) पुत्र शकील फैज़ ए आम इंटर कॉलेज में कक्षा 9 का छात्र है।
यह भी पढ़ेंः 20 दिन पहले अपहृत छात्रा जब पुलिस को मिली, तो उसने बतायी यह खौफनाक कहानी… स्कूल की पार्किंग में चलार्इ गोली अदनान के अनुसार सोमवार की दोपहर लगभग 1:30 बजे वह स्कूल की पार्किंग में खड़ी अपनी साइकिल निकाल रहा था। इसी दौरान तेज धमाके के साथ एक गोली उसके सीधे कंधे में धंसती हुई पेट में घुस गई। गोली लगते ही खून से लथपथ लहूलुहान अदनान जमीन पर गिर गया। घटना के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया। स्कूल का स्टाफ और साथी छात्र घायल अदनान को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे केएमसी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और अस्पताल में सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई। क्षेत्रवासियों ने बताया कि अदनान के पिता की काफी समय पूर्व मौत हो चुकी है। परिवार की मुखिया अदनान की मां किसी प्रकार मेहनत मजदूरी करके बच्चों का पेट पाल रही है। परिजनों ने किसी रंजिश से इंकार करते हुए अज्ञात के खिलाफ हमले की तहरीर दी है। एसओ देहली गेट विजय गुप्ता ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। गोली कहां से चलाई गई इस विषय में जानकारी कर हमलावर के खिलाफ कड़ी कार्रवार्इ की जाएगी।