वन विभाग की टीम आम के बाग में पहुंची और शावक को अपने साथ ले आई। इसके बाद जंगल में वन विभाग टीम ने रेस्क्यू करके शावक को उसकी मां से मिलवा दिया। शावक अपनी मां के साथ जंगल में चला गया। मेरठ का हस्तिनापुर वन्य अभ्यारण क्षेत्र तेंदुआ प्रजाति का काफी रास आ रहा है।
जंगल में डेढ़ महीने का शावक मिला तो उसको देखने वालों की भीड़ जुट गई। मेरठ में वन विभाग की टीम ने परीक्षितगढ़ रेंज के शाहजहांपुर डिबाई में वन विभाग ने डेढ़ माह के शावक को रेस्क्यू किया।
शावक जंगल में गंगा कैनाल के पास एक आम के बाग में मिला था। बताया गया कि बाग के मालिक के शावक को बच्चों ने उसे पकड़ लिया था। इसके बाद बाग मालिक ने तेंदुआ शावक के पकड़े जाने की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दे दी।
यह भी पढ़ें
Meerut news: वरिष्ठ अधिवक्ता शारीरिक शोषण मामले में नाबालिग ने कोर्ट में दर्ज कराए बयान, भारी पुलिस फोर्स तैनात
सूचना मिलने पर वन रेंज अधिकारी जगन्नाथ, वन रक्षक राजेश्वर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शावक को रेस्क्यू किया। डीएफओ राजेश कुमार ने बताया कि वन्य जीव विशेषज्ञ को शावक के बारे जानकारी दी गई। उसके बाद वन्य जीव विशेषज्ञ की देखरेख में शाम में शावक को उसकी मां से मिलाने की योजना तैयार की गई। यह भी पढ़ें