मेरठ

मोदी और योगी की फैन है यह विदेशी महिला, पांच साल की बेटी के साथ कर रही कांवड़ियों की सेवा

खबर की खास बातेंं:—
1. 5 साल की बेटी के साथ कांवड़ियों की सेवा में जुटी चेक गणराज्य की इवाना2. हरिद्वार से गंगाजल लाने वाले श्रद्धालुओं की सेवा करती है इवाना3. पेशे से डॉक्टर इवाना कई देश में रह चुकी है
 

मेरठJul 30, 2019 / 03:46 pm

virendra sharma

मोदी और योगी की फैन है यह विदेशी महिला, पांच साल की बेटी के साथ कर रही कांवड़ियों की सेवा

मेरठ. KANWAR YATRA 2019- चेक गणराज्य में जन्मी इवाना ऐलन भारतीय संस्कृति में रच बस चुकी हैं। इवाना की शादी मेरठ के सिवाया गांव के रहने वाले एक शख्स से हुई थी। फिलहाल इवाना 5 साल बेटी और परिजनों के साथ शिवभक्तों की सेवा करने में जुटी हैं। हर साल वे परिजनों के साथ हरिद्वार से गंगाजल लाने वाले श्रद्धालुओं की सेवा करती है।
यह भी पढ़ें

Kanwar Yatra: कांवड़ ला रहे शिवभक्तों का डीएम और एसएसपी ने किया ऐसा जोरदार स्वागत, देखते ही लोगों की लगी भीड़

39 साल से लगा रहे शिविर

जानकारी के मुताबिक, सिवाया गांव निवासी रसोई के ट्रस्टी दीपक ऐलन पिछले 39 साल से कांवड़ शिविर लगातेे आ रहे है। शिविर में उनकी पुत्रवधु इवाना ऐलन अपनी छोटी बेटी व परिजनों के साथ मिलकर कांवड़ियों की सेवा कर रही है। पेशे से डॉक्टर इवाना ऐलन धार्मिक आयोजनों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है। हिंदू रीति-रिवाजों का पालन भी करती हैं।
यह भी पढ़ें

VIDEO: मुस्लिमों ने भी लगाए कांवड़ शिविर, शिव भक्तों की सेवा में जुटे रहे मुस्लिम

हिंदी भी जानती है इवाना

इवाना की शादी मेरठ के रहने वाले दीपक ऐलन के बेटे से 2011 में हुई थी। ये शादी के बाद से ही मेरठ में रह रही हैं। इवाना के एक पांच साल की बेटी और कई देशों में रह चुकी है। भारतीय संस्कृति को अपना चुकी इवाना अच्छी हिंदी बोलती हैं। इवाना ने बताया कि वे पहले हिंदी नहीं जानती थी। उन्होंने बताया कि भारत आने के बाद हिंदी सीखी है। इवाना के मुताबिक, वे पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी की अच्छी फैन है।

Hindi News / Meerut / मोदी और योगी की फैन है यह विदेशी महिला, पांच साल की बेटी के साथ कर रही कांवड़ियों की सेवा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.