मेरठ

Beauty Tips: सर्दियों में अपनी त्वचा की देखभाल के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

Highlights

सर्दियों में प्रदूषण से स्किन पर पड़ता है ज्यादा असर
स्किन में रुखापन और काले धब्बे सबसे बड़ी समस्या
बेसन, हल्दी और शहद का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं

 

मेरठJan 15, 2020 / 01:39 pm

sanjay sharma

मेरठ। सर्दियों में प्रदूषण के कारण स्किन में रूखापन, काले धब्बे समेत कई तरह की समस्याएं देखने को मिलती हैं। इन सभी समस्याओं से बचने के लिए कई ऐसे उपाय हैं, जिन्हें सर्दियों में यदि आप रोजाना करते हैं तो आपकी स्किन चमकदार बनी रहती है। सौंदर्य विशेषज्ञा राखी का कहना है कि सर्दियों में स्किन की देखभाल की ज्यादा जरूरत होती है। इसके लिए रात को अपने चेहरे को साफ करके टोनर व अच्छा सीरम इस्तेमाल करें। इससे चेहरे का रूखापन और काले धब्बे खत्म होंगे।
यह भी पढ़ेंः Weather Alert: अगले 48 घंटे में भारी बारिश और ओलावृष्टि के आसार, घने कोहरे के कारण बढ़ी ठिठुरन

राखी ने बताया कि सर्दियों में स्किन के लिए घरेलू उपाय भी किए जा सकते हैं। रात को बेसन, हल्दी और शहद का पेस्ट बना लें और चेहरे को धोकर इस पेस्ट को 15 मिनट के लिए लगाएं। हल्के हाथ से इसकी मसाज करते हुए हटा लें। फिर चेहरे को धोकर नाइट क्रीम लगाएं। इसके अलावा चावल का आटा, हल्दी और शहद को मिलाकर पेस्ट बना लें। चेहरे को धोकर पांच मिनट के लिए इस पेस्ट को लगाएं। हल्के हाथ से चेहरे की मसाज करें। फिर अच्छा फेस पैक लगाएं और चेहरों को धाने के बाद सीरम और नाइट क्रीम लगाएं। उन्होंने बताया कि कामकाजी युवतियों और महिलाओं के लिए रात को अच्छे क्ललींजर से चेहरे को धोएं, फिर टोनर के बाद सीरम और नाइट क्रीम लगाएं। यह करने से आप देखेंगे कि आपकी स्किन में गुणात्मक फर्क महसूस होगा।

Hindi News / Meerut / Beauty Tips: सर्दियों में अपनी त्वचा की देखभाल के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.