मेरठ

गणतंत्र दिवस से पहले निकाला गया फ्लैग मार्च, वाहनों की चेकिंग में जुटी पुलिस, देखें वीडियो

Highlights

मेरठ के संवेदनशील क्षेत्रों में निकाला गया फ्लैग मार्च
जनपद की सीमाओं पर वाहनों की जबरदस्त चेकिंग
देहात क्षेत्रों में भी पुलिस की कड़ी निगरानी, चेकिंग की

 

मेरठJan 25, 2020 / 04:49 pm

sanjay sharma

मेरठ। गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जिले की सीमाओं पर जबरदस्त चेकिंग अभियान (Checking Vehicles) चलाया गया। मेरठ जिले की अन्य जनपदों से लगने वाली सीमा के निकट टोल प्लाजा पर वाहनों की चेकिंग की गई। शहर के संवेदनशील इलाकों से फ्लैग् मार्च (Flag March) निकाला गया। इसके अलावा विभिन्न कस्बों में भी पुलिस की कड़ी निगरानी रही। साथ ही शहर के बस अड्डों, रेलवे स्टेशन और कचहरी के अलावा महानगर में विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया।
यह भी पढ़ेंः Weather Alert: कोहरे से मिली राहत, अब इन दो दिनों में बारिश के साथ बढ़ेगी ठंड

गणतंत्र दिवस के नजदीक आते ही पुलिस चुस्त-दुरुस्त हो गई है। शनिवार को एसएसपी के निर्देश पर जिले की सीमा पर पुलिस ने मोदीपुरम टोल प्लाजा के निकट, मोदीनगर-मेरठ सीमा पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान शहर के विभिन्न थानों का फोर्स अपने-अपने क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग में जुटा रहा। पुलिस ने सभी कारों व बाइकों को रोककर उनकी चेकिंग की।
यह भी पढ़ेंः 27 से शुरू हो रही सीएम योगी की गंगा यात्रा, जानिए कहां-कहां से गुजरेगी

इसी प्रकार सरधना में भी सभी पुलिस चौकियों पर संघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। मुजफ्फरनगर-शामली जनपद बार्डर पर भी वाहन चेकिंग की गई। इस दौरान पुलिस टीम के साथ डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ता भी रहा। एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि एहतियात के तौर पर जिले की सीमाओं में चेकिंग की गई और महानगर में फ्लैग मार्च निकाला गया।

Hindi News / Meerut / गणतंत्र दिवस से पहले निकाला गया फ्लैग मार्च, वाहनों की चेकिंग में जुटी पुलिस, देखें वीडियो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.