मेरठ

Surya Grahan 2023: 20 अप्रैल को लग रहा साल का पहला सूर्यग्रहण, इन राशियों पर डालेगा प्रभाव

Surya Grahan 2023: 20 अप्रैल 2023 को साल का पहला सूर्यग्रहण लग रहा है। सूर्यग्रहण के दौरान सूरज मेष राशि में होगा।

मेरठApr 08, 2023 / 09:58 am

Kamta Tripathi

20 अप्रैल को लग रहा साल का पहला सूर्यग्रहण

साल का पहला सूर्य ग्रहण 2023 इस बार 20 अप्रैल 2023 को पड़ेगा। साल का यह पहला सूर्य ग्रहण ज्योतिष की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य मेष राशि में होंगे। सूर्य ग्रहण से इन राशियों को मिलेगा विशेष लाभ।
किस समय लगेगा सूर्य ग्रहण
बता दें कि साल का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को सुबह 7.05 मिनट से शुरू हो रहा है। जो दोपहर 12.29 मिनट पर समाप्त हो रहा है। सूर्य ग्रहण लगने से 12 घंटे पहले सूतक लग जाएंगे। सूतक में मंदिरों के कपाट बंद कर दिए जाएंगे।
इन राशियों को मिलेगा लाभ

यह भी पढ़ें

Today Weather Update: पांच दिन शुष्क रहेगा मौसम, बढेगा तापमान गर्मी दिखाएगी असर, देखें मौसम अपडेट


वृषभ राशि
इस राशि के जातकों को सूर्य ग्रहण से विशेष लाभ मिलने वाला है। सूर्य के मेष राशि में होने से शारीरिक, मानसिक और आर्थिक लाभ मिलेगा। आय के नए स्तोत्र खुलेगे। इसके साथ ही कार्यस्थल में आपके काम की वाहवाही होगी।
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों को भी साल के पहले सूर्य ग्रहण पर काफी लाभ मिलने वाला है। आर्थिक स्थिति मजबूत होने के साथ रुके हुए काम शुरू होंगे। इसके साथ बिजनेस में अपार लाभ मिलने के आसार है, साथ ही बिजनेस में निवेश करना लाभकारी होगा।
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए सूर्य ग्रहण खुशियां ही खुशियां लेकर आने वाला है। नौकरी और बिजनेस में लाभ मिलेगा। करियर में भी उड़ान भरेंगे। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा।

Hindi News / Meerut / Surya Grahan 2023: 20 अप्रैल को लग रहा साल का पहला सूर्यग्रहण, इन राशियों पर डालेगा प्रभाव

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.