मेरठ

शनिचरी अमावस्या को पड़ेगा साल का पहला सूर्यग्रहण, जानिये राशियों पर क्या होगा प्रभाव

शनिचरी अमावस्या के दिन पड़ने वाले सूर्य ग्रहण के दौरान जप-पाठ, मंत्र सिद्धि, तीर्थस्नान, हवन आदि से मिलेगा विशेष लाभ

मेरठJan 02, 2019 / 04:40 pm

lokesh verma

शनिचरी अमावस्या को पड़ेगा साल का पहला सूर्यग्रहण, जानिये राशियों पर क्या होगा प्रभाव

मेरठ. 2019 का पहला सूर्य ग्रहण जनवरी के पहले सप्ताह यानी 6 जनवरी को पड़ेगा। ग्रहण के साथ ही इसका असर राशियों पर भी पड़ता है, लेकिन इस ग्रहण कोर्इ असर राशियों पर पड़ने वाला नहीं है। क्योंकि यह ग्रहण भारत में दिखार्इ नहीं देगा। पंडित चंद्रशेखर शर्मा बताते हैं कि जब-जब ग्रहण पड़ते हैं, तब-तब राशियों पर असर जरूर पड़ता है चाहे वह सकारात्मक हो या फिर नकारात्मक, लेकिन इस सूर्य ग्रहण की खास बात यह है कि इस बार साल के पहले हफ्ते में पड़ने जा रहे ग्रहण का किसी भी राशि के व्यक्ति पर कोई नकारात्मक असर नहीं होगा।
यह भी पढ़ें

गोकशी को लेकर मुस्लिमों ने कर दिया एेसा एेलान कि हर तरफ हो रही तारीफ

पंडित चंद्रशेखर ने बताया कि यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, लिहाजा इसका कोई असर राशियों पर नहीं पड़ेगा। उन्होंने बताया कि साल 2019 के शुरूआत के साथ ही पहले हफ्ते में ही साल का पहला ग्रहण है। 5 जनवरी की आधी रात से ही ये ग्रहण शुरू होगा जो 6 जनवरी दिन तक रहेगा, लेकिन ये ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा। लिहाजा किसी को इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं को भी इससे कोर्इ परेशानी नहीं होगी। फिर भी कृष्ण पक्ष की शनिचरी अमावस्या के दिन पड़ने वाले इस ग्रहण के दौरान दान, जप-पाठ, मंत्र एवं स्तोत्र-पाठ, मंत्र सिद्धि, तीर्थस्नान, ध्यान, हवन आदि का महात्मय और भी बढ़ जाता है।
बता दें कि 2019 में कुल 5 ग्रहण पड़ेंगे। इनमें तीन सूर्यग्रहण और दो चंद्रग्रहण होंगे। इसमें सबसे पहले सूर्यग्रहण होगा जो 5-6 जनवरी, 2019 को पड़ने जा रहा है। साल 2019 के जनवरी में ही दो ग्रहण हैं। इनमें एक सूर्यग्रहण और दूसरा चंद्रग्रहण है। इसके बाद 21 जनवरी को चंद्रग्रहण पड़ेगा।

Hindi News / Meerut / शनिचरी अमावस्या को पड़ेगा साल का पहला सूर्यग्रहण, जानिये राशियों पर क्या होगा प्रभाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.