इस दौरान डीजी फायर ने कहा कि सरकार अग्निशमन की एनओसी के आवेदन को सरल बनाने पर जोर दे रही है। अभी तक प्रक्रिया काफी जटिल है। आवेदन करने में एक्सपर्ट की जरूरत होती है। इसके अलावा छोटे भवनों के लिए सेल्फ सर्टिफिकेशन की प्रकिया जल्द शुरू की जाएगी।
उन्होंने बताया कि 15वें वित्त आयोग से देशभर के राज्यों को अग्निशमन विभागों को मजबूत करने के लिए 5000 करोड़ का बजट केंद्र से स्वीकृत हुआ है। इसमें से 742 करोड़ रुपए उत्तर प्रदेश को आवंटित हुआ है। इसके अलावा आपदा प्रबंधन से करीब 225 करोड़ रुपए से नई अग्निशमन गाड़ियां व उपकरण खरीदे जाएंगे।
यह भी पढ़ें