यह भी पढ़ेंः खरीदे पुराने मोबाइल में थी अश्लील फोटो, हुआ कुछ एेसा कि तीन परिवार हो गए बर्बाद 20 हजार रुपये का विवाद इस हत्या के पीछे 20 हजार रुपये के लेन-देन का मामला सामने आ रहा है। पुलिस के अनुसार अम्हेड़ा गांव में शिवमंदिर के पास विपिन का प्रोविजन स्टोर है। विपिन फाइनेंस का भी काम करता है। बताते हैं कि विपिन ने सद्भावना एंकलेव ईशापुरम के फाइनेंसर गोपाल चौहान (36) से बीस हजार रुपये उधार लिए थे। गुरुवार रात करीब साढ़े नौ बजे गोपाल विपिन के प्रोविजन स्टोर पर पहुंचा और 200 रुपये लेकर चला गया। उसके बाद फिर से अपने साथियों के साथ पहुंचा। आरोप है कि गोपाल और विपिन में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट और गोलीबारी हो गई। इस दौरान गोपाल के सिर में गोली मार दी गई। विपिन भी गोली लगने से घायल हो गया। फायरिंग के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। इसकी सूचना पुलिस को मिली आैर मौके पर पहुंची। पुलिस फाइनेंसर गोपाल को लेकर पास क्षेत्र के अस्पताल में लेकर पहुंची। वहां चिकित्कों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस गोलीबारी में घायल विपिन को एक अन्य निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।
यह भी पढ़ेंः VIDEO: ग्राम प्रधान की दबंगई, विवाहिता का किया अपहरण तीन साल पहले सेवानिवृत्त हुआ था पुलिस के अनुसार गोपाल चौहान तीन साल पहले सेना से सेवानिवृत्त हुआ था। परिवार के साथ र्इशापुरम रह रहा था। सेना से रिटायर होने के बाद गोपाल ने फाइनेंस का काम शुरू किया था। विश्वास के कारण ही उसने विपिन को 20 हजार रुपये उधार दिए थे। इसके बाद वह विपिन से रोजाना 100-200 रुपये ले जाता था। घायल विपिन का कहना है कि उसके अलावा एक आैर फाइनेंसर ने गोपाल से पैसे उधार ले रखे थे। दोनों के बीच इसी फाइनेंसर को लेकर विवाद हुआ था।
यह भी पढ़ेंः दूसरे समुदाय के लोगों ने घर में घुसकर किशोरी को केराेसिन डालकर जलाया, हालत गंभीर पुलिस ने जांच शुरू की घटना की सूचना पर एसएसपी नितिन तिवारी, एसपी देहात अविनाश पांडेय, सीओ सदर देहात अखिलेश भदौरिया क्राइम ब्रांच और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने विपिन के परिजनों से पूछताछ की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसएसपी नितिन तिवारी का कहना है कि दोनों पक्षों में पैसों के लेन-देन का मामला सामने आया है। जांच में कुछ लोगों के नाम आए हैं। पुलिस जल्द इन्हें गिरफ्तार कर लेगी।