मेरठ

‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ के नाम पर झोलाछाप चिकित्सक करवा रहा था खौफनाक खेल, देखें वीडियो

स्वास्थ्य विभाग आैर पुलिस की टीम ने छापा मारकर तीन महिलाआें समेत छह को गिरफ्तार किया
 

मेरठJan 06, 2019 / 03:31 pm

sanjay sharma

‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ के नाम पर झोलाछाप चिकित्सक करवा रहा था खौफनाक खेल, देखें वीडियो

मेरठ। ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ का हाल उत्तर प्रदेश में कैसा है, इसको बताने की जरूरत नहीं। भ्रूण हत्या के नाम पर बेटी की हत्या का धंधा जोरों पर चल रहा है। मेरठ में कमिश्नरी होते हुए भी यहां का प्रशासन और स्वास्थ विभाग अभियान को लेकर लापरवाह है। जबकि पड़ोसी राज्य हरियाणा अपने मेरठ में छापेमारी कर भ्रूण हत्या का कारोबार करने वालों को स्टिंग आपरेशन कर पकड़ रहा है। केंद्र सरकार की योजना ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ के नारे को स्वास्थ्य विभाग में तैनात कुछ आशा कार्यकत्री ही पलीता लगाने पर तुली हैं। ऐसा ही एक सनसनीखेज खुलासा करते हुए सोनीपत और मेरठ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मवाना के एक चिकित्सक के यहां छापेमारी करते हुए तीन महिलाओं सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक आशा कार्यकत्री और एक झोलाछाप भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ेंः सूचना हुई लीक तो एनआईए के हाथ से फिसल गए मौत का सामान बेचने वाले सौदागर, देखें वीडियो

दरअसल, सोनीपत स्वास्थ्य विभाग की टीम को मवाना थाने से चंद कदम की दूरी पर झोलाछाप क्लीनिक चलाने वाले अरविंद पवाड़िया द्वारा अवैध रूप से भ्रूण परीक्षण कराए जाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सोनीपत स्वास्थ्य विभाग के डा. आदर्श और डा. अनवीता ने मेरठ के एसीएमओ डा. प्रवीन गौतम से संपर्क किया। अधिकारियों ने संयुक्त कार्रवार्इ करते हुए एक महिला ग्राहक को अपने गर्भ में पल रहे शिशु का बालक या बालिका परीक्षण कराने के लिए झोलाछाप अरविंद के क्लीनिक पर भेजा।
यह भी पढ़ेंः अगले दो दिन यहां बारिश की संभावना, बदले मौसम ने कर दिया ये हाल, देखें वीडियो

इस परीक्षण का सौदा 30 हजार में तय हुआ, लेकिन जैसे ही आरोपी ने महिला के हाथ से रकम ली, तो जाल बिछाए खड़ी स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम ने आरोपी को दबोच लिया। इस दौरान मवाना सीएचसी में तैनात आशा कार्यकत्री सीमा, सावित्री नाम की दाई और क्लीनिक की कर्मचारी शारदा सहित क्लीनिक संचालक झोलाछाप अरविंद पवाड़िया, श्रवण व रवि को गिरफ्तार किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके से बरामद अल्ट्रासाउंड मशीन सील करते हुए आरोपियों के खिलाफ मवाना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Hindi News / Meerut / ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ के नाम पर झोलाछाप चिकित्सक करवा रहा था खौफनाक खेल, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.