मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा के अलावा एनसीआर और सहारनपुर मंडल में एडीज एजिप्टी नामक नर व मादा मच्छरों का कुनबा बढ़ रहा है। कीट वैज्ञानिक डा. पीएन शुक्ला का दावा है कि इन जिलों के विभिन्न स्थाानों पर लिए गए नमूने व उनकी जांच के बाद यह बात सामने आई है। उनका कहना है कि इन जिलों में केवल मादा मच्छर खून से पोषण लेती है,
यह भी पढ़ें
गंगाजल आचमन कर अशरफ बने विवेक और शबाना बनी सरला, 100 लोगों ने इस्लाम धर्म त्यागा
शाम होते ही शिकार की तलाश में निकलती है मादा मच्छर एनोफिलीज मादा मच्छर एनोफ़िलीज़ रात को काटती है। शाम होते ही यह शिकार की तलाश मे निकल पडती है। तब तक घूमती है जब तक शिकार मिल नहीं जाता। यह खड़े पानी के अन्दर अंडे देती है। अंडों और उनसे निकलने वाले लार्वा, दोनों को पानी की अत्यन्त सख्त जरुरत होती है।
इसके अतिरिक्त लार्वा को सांस लेने के लिए पानी की सतह पर बार-बार आना पड़ता है। मच्छर एक बार में अपने एक डंक से इंसान का 0.001 से 0.1 मिलीलीटर तक खून चूस लेते हैं।
यह भी पढ़ें
बेटी के कन्यादान तक अटकी थी सांस, लाड़ली की डोली उठते ही निकले प्राण
घुटनों के नीचे काटता है डेंगू का मच्छर डा.शुक्ला ने बताया कि नवंबर डेंगू का पीक सीजन माना जाता है। दिलचस्प यह है कि डेंगू फैलाने वाली एडीज एजिप्टी नामक मादा मच्छर की उम्र एक महीना होती है लेकिन नवंबर वाली अवधि में 500 से लेकर 1000 तक मच्छर पैदा कर देती है। यह मच्छर तीन फुट से ज्यादा ऊंचा नहीं उड़ सकता। इस कारण केवल लोअर लिंब्स पर ही इसका डंक चलता है। यह भी पढ़ें