यह भी पढ़ेंः पुलिस के सामने जानलेवा हमले के आरोपी की गोलियां बरसाकर हत्या, दो गिरफ्तार, देखें वीडियो शनिवार से चल रहे किसानों के धरने के दौरान एक समान मुआवजे की मांग करते हुए किसानों ने अर्ध नग्न होकर नारेबाजी की। इस दौरान किसान चौधरी चरण सिंह पार्क के चारों ओर पैदल चलकर चौराहे पर पहुंचे और प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान सपा नेता अतुल प्रधान ने कहा कि प्रशासन किसानों के हक के साथ खिलवाड़ न करें। इसके अंजाम बदतर हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि कई वर्षों से लोगों के मुआवजे, आबादी के प्लॉट व दूसरे मुद्दे अटके हुए हैं। कोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन उनका निस्तारण नहीं कर रही है। ऊपर से लोगों के घर भी तोडऩे शुरू कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर प्रशासन किसानों के मुद्दों का निस्तारण नहीं कर सकती तो उसे किसी भी प्रकार की कार्रवाई करने का कोई अधिकार नहीं है। पहले प्रशासन ये बताए किस कानून के तहत आबादी की जमीन पर कार्रवाई की जा रही है। किसानों को एक समान मुआवजा क्यों नहीं दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः अयोध्या मामले पर फैसला आने से पहले पुलिस ने तैयार किया प्लान, जुलूस और आतिशबाजी पर लगाई रोक किसानों के इस धरना प्रदर्शन में अब तक कई दलों के नेता पहुंच चुके हैं। अतुल प्रधान ने कहा कि किसानों ने करीब 8-10 महीने पहले भी बड़े स्तर पर प्रदर्शन किया था। उस दौरान उन्हें कई आश्वासन दिए गए थे। किसानों की सबसे बड़ी मांग थी कि गांवों की आबादी की जमीन पर किस आधार पर अपना नाम दर्ज कर लिया और यह किस कानून के तहत किया गया। किसानों को एक ही गांव में तीन तरह के मुआवजे दिए जा रहे है। किसी को 2200 तो किसी को 27000 हजार की दर से मुआवजा दिया जा रहा है। किसानों की मांग है कि सभी को एक समान मुआवजा दिया जाए।