मेरठ

धर्मेद्र की तरह इस मांग को लेकर टावर पर चढ़ गए किसान आैर फिर…

जानकारी मिलते ही पहुंच गए पुलिस आैर आला अधिकारी दिया आश्वासन

मेरठJun 20, 2018 / 08:12 pm

Nitin Sharma

धर्मेद्र की तरह इस मांग को लेकर टावर पर चढ़ गए किसान आैर फिर…

बागपत।पश्चिम उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में बुधवार को एक गांव के किसान शोले फिल्म में अभिनय करने वाले हिरो धर्मेद्र की तरह ही टंकी की जगह फोन के टावर पर चढ़ गये।इसके बाद किसानों ने एेसी धमकी दी।जिसके बाद छोटे से लेकर कर्इ बड़े अधिकारी मौके पर आ पहुंचे।उन्होंने किसानों से नीचे उतरने की गुहार लगार्इ। इतना ही नहीं अधिकारियों ने उनकी सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन भी दिया।

यह भी पढ़ें

लिफ्ट खुलते ही शख्स को इस हाल में देख निकल गर्इ महिला की चीख आैर फिर…

इस वजह से टावर पर चढ़कर किसानों ने दी ये धमकी

दरअसल सारा मामला यूपी के बागपत जनपद का है।जहां बामनौली गांव में चकबंदी चल रही है।चकबंदी में दो किसान भाईयों की जमीन चकबंदी अधिकारियों ने कम कर दी।और शिकायत के बाद भी उनकी सुनवाई नहीं हो रही है।इतना ही नहीं किसानों ने जब अपनी जमीन में फसल उगा ली तो पडोसी दबंगो ने उनकी फसल को जोत दिया।लेकिन जिला प्रशासन ने दोनों किसान भाईयों को न्याय नहीं दिलाया।जिससे परेशान बामनौली गांव के कृष्ण पाल व सुकर्मपाल मुआवजे की मांग कर रहे है।फसल बर्बाद करने से हुए नुकसान के मुआवजे की मांग को लेकर दोनों किसान भाई बुधवार को आत्महत्या के लिए टावर पर चढ़ गये और आत्महत्या का ऐलान कर दिया।

 

यह भी पढ़ें

यूपी में अब इनके शासनकाल में हुर्इ भर्तियों की शुरू हुर्इ जांच, मचा हड़कंप

जानकारी मिलते ही पहुंचे आला अधिकारी

सूचना के बाद मौके पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने पहुंच कर बड़ी मशक्कत के बाद किसानों को समझाकर नीचे उतारा गया।किसानों ने साफ कहा है कि अगर उनको न्याय नहीं मिला तो वे इस बार आत्महत्या कर लेगें।मौके पर पहुंचे एसडीएम बडौत अरविंद कुमार ने न्याय का भरोसा दिलाया है।आपको बता दे कि इस गांव में टावर पर चढ़कर अपना विरोध जताने का यह पहला मामला नहीं है।इससे पहले भी किसान गन्ना भुगतान की मांग को लेकर टावर पर चढ़ चुके हैं।

Hindi News / Meerut / धर्मेद्र की तरह इस मांग को लेकर टावर पर चढ़ गए किसान आैर फिर…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.