यह भी पढ़ेंः मेरठ में हुए बवाल का वीडियो वायरल होने से हड़कंप, शासन तक पहुंचा मामला कुत्तों की वजह से घर छोड़ने को तैयार नौचंदी थाने के पीछे रहने वाला एक परिवार कुत्तों से परेशान है। कुत्तों के कारण यह परिवार अपना घर तक बेचने और शहर छोड़ने के लिए तैयार है। उसने नगर निगम से लेकर एमडीए तक गुहार लगाई, लेकिन किसी ने नहीं सुनी। अब हार थककर यह परिवार एसएसपी कार्यालय गुहार लगाने के लिए पहुंचा है। परिवार की मांग है कि मोहल्ले से कुत्तों का व्यापार करने वाले युवक को पुलिस गिरफ्तार करे। क्योंकि वह अवैध रूप से कुत्तों का व्यापार कर रहा है। एसएसपी कार्यालय पर लोगों की शिकायत सुन रहे सीओ ट्रैफिक संजीव देशवाल ने मुकदमा दर्ज कर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, क्योंकि मामला दो समुदायों से जुड़ा हुआ है।
कांवड़ यात्रा 2018: फुलप्रूफ प्लान से होगी यूपी के इस जनपद में सुरक्षा, अबकी बार होने जा रही यह नर्इ व्यवस्था 50 से ज्यादा कुत्ते पाल रखे नौचंदी थाने के पीछे रहने वाली रुखसाना पत्नी जाफर अली ने बताया कि उनके मोहल्ले में रहने वाला विशाल नाम का एक युवक कुत्तों का व्यापार करता है। उसने 50 से अधिक कुत्ते पाल रखे हैं और उन्हें बेचता है। यही नहीं इन कुत्तों के कारण मोहल्ले के सभी आवारा कुत्ते भी उसके घर के आस-पास एकत्र रहते हैं। उनके परिवार के बच्चों को इन कुत्तों से खतरा बना रहता है। कुत्तों के कारण मोहल्ले में गंदगी भी रहती है। गंदगी के कारण मोहल्ले में रहना दूभर हो गया है। रुखसाना ने बताया कि वह अपने बच्चों को भी बाहर नहीं जाने देती। रुखसाना का कहना है कि वह उनके घर के सामने कुत्तों को नहलाता है। जिससे पूरे मोहल्ले में बदबू फैल जाती है।
बिजली विभाग लाया है एेसी मशीन, जो आपको अंधेरे में नहीं रहने देगी, इसकी ये हैं खूबियां नगर निगम ने कुछ नहीं किया विरोध करते हैं तो कुत्तों का व्यापार करने वाला विशाल गंदी-गंदी गालियां देता है और उनके साथ मारपीट पर उतारू हो जाता है। इस संबंध में वह नगर निगम से शिकायत कर चुके हैं। नगर निगम के अधिकारी भी जांच के लिए आए थे, लेकिन वह सांठगांठ करके चले गए। रुखसाना का आरोप है कि कुत्ते पालकर बेचने का भी उसके पास लाइसेंस नहीं है। वह अवैध रूप से इस व्यापार को कर रहा है। आरोप यह भी है कि यह कुत्ते मोहल्ले के कई बच्चों को काट भी चुके हैं। जिनका जिला अस्पताल में उपचार हुआ है। महिला ने चेतावनी दी कि अगर कुत्तों का व्यापार करने वाले विशाल के खिलाफ पुलिस ने कोई कार्रवाई न की तो वह लोग अपना मकान बेचकर कहीं और पलायन कर जाएंगे।