यह भी पढ़ें
CBI ने 50 बच्चों के कथित याैन शाेषण के आराेप में यूपी के एक जूनियर इंजीनियर काे गिरफ्तार
इस परिवार ने शिव मंदिर निर्माण के लिए अपनी जमीन दान कर सांप्रदायिक सौहार्द्र की मिसाल पेश की है। बालीवुड एक्टर के परिवार ने मंदिर के लिए जमीन दान करने का समय भी बहुत अच्छा चुना। शिव मंदिर के लिए जमीन दीपावली के दिन दान की गई। इस अवसर पर पुश्तैनी जमीन का मुस्लिम परिवार ने शिव मंदिर के नाम वसीयतनामा भी कर दिया। सभी लोग इस परिवार की सराहना कर रहे हैं। यह भी पढ़ें
यूपी के सहारनपुर से दाे संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, एटीएस कर रही पूछताछ
1976 में ही कासिफ के दादा ने मौखिक रूप से दान की थी जमीनकासिफ अली के अनुसार 1976 में उनके दादा कासिम अली ने 200 गज जमीन ब्रह्मपुरी में शिव मंदिर के नाम मौखिक रूप से दान दी थी। उस समय उनके दादा और हिंदू परिवार मिलकर साथ रहते थे। हिंदू परिवार को पूजा करने के लिए दूर जाना होता था। इसलिए उनके दादा ने उसी समय पूजा के लिए मंदिर निर्माण की जगह अपनी वसीयत से दी थी लेकिन किन्हीं कारणों से उस समय मंदिर का निर्माण पूरी तरह से नहीं हो सका था। दान की जमीन पर भगवान स्थापित कर दिए गए थे और एक छोटा सा मंदिर बना दिया गया था।
यह भी पढ़ें