यह भी पढ़ेंः 500 रुपये की दिहाड़ी पाने वाला फिल्म ‘धूम’ के आइडिया से बन गया इंटरनेशनल चोर किंग, जानिए पूरी स्टोरी श्यामनगर निवासी राहिल बेगम (21 वर्ष) का निकाह 5 साल पहले हुआ था। पिछले कुछ दिनों से पति से अनबन होने की वजह से वह अपने बच्चे के साथ मायके में रह रही थी। जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले उसके प्रेम संबंध जानी थाना क्षेत्र के गांव पांचली निवासी फारुख हसन से हो गए। फारुख सपा सरकार में राज्यमंत्री रह चुके हैं। परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने विरोध जताया। सितंबर के पहले हफ्ते में फारुख हसन की पत्नी ने थाना जानी खुर्द में पहुंचकर अपने पति के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया। वहां पर भी राहिल बेगम, फारुख से निकाह की बात पर अड़ गई। राहिल के परिवार वाले इन प्रेम संबंधों का लगातार विरोध कर रहे थे। इसके बावजूद भी वह नहीं मानी और 11 सितंबर को दोनों ने निकाह कर लिया। निकाह करने के बाद राहिल और फारुख लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में 5 दिन तक किराए के मकान में रहे। दोनों परिवारों के बीच तकरार ज्यादा बढ़ने पर राहिल 4 दिन पहले अपने मायके में आ गई। बुधवार को इस मामले को सुलझाने के लिए रिश्तेदार बुलाए गए। लेकिन राहिल, फारुख हासन के साथ ही रहने की बात पर अड़ी रही।
यह भी पढ़ेंः युवक ने पंचायत में कराया समझौता, फिर मायके में दुष्कर्म करने के बाद किया ब्लैकमेल बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात करीब 3.30 बजे राहिल बेगम की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी गई। हत्या से पहले उसके हाथ पैर को रस्सी से बांधा गया। गुरुवार तड़के पुलिस को सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। पुलिस को मौके से लस्सी का एक खाली गिलास मिला है। माना जा रहा है कि लस्सी में नशीला पदार्थ मिलाकर राहिल बेगम को पिलाई गई। जिसके बाद वह बेहोश हो गई और फिर उसकी हत्या कर दी गई। वारदात के बाद पूरा परिवार फरार हो गया। हालांकि बाद में पुलिस ने मां को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है। इस मामले में एसपी सिटी डा. एएन सिंह का कहना है कि हत्या के सभी पहलुओं पर जांच चल रही है। अभी किसी की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है। महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।