मौके से एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है। हेयर रिमूव पाउडर और साबुन बनाने वाली ये कम्पनी गुपचुप तरीके से संचालित की जा रही थी। यहां का माल बनाकर दूसरे राज्यों और ग्रामीण इलाकों में भेजा जाता था। टीम ने फैक्ट्री से 11 कार्टन गत्ते (नकली हेयर रिमूव पाउडर व साबुन) सहित अभियुक्त गिरफ्तार किया है। थाना ब्रहमपुरी पुलिस के द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन टीम ड्रग इंस्पेक्टर प्रियकां चौधरी मय ड्रग इस्पेक्टर पीयूष कुमार मय अनुसेवक रवि राणा की सहायता तथा मुखबिर की सूचना पर समर कालोनी डी ब्लाक से नकली कास्मेटिक पाउडर बनाने वाली कम्पनी का भंडा फोड किया गया। जहां से 11 कार्टन गत्ते हेयर रिमूव पाउडर व साबुन बरामद किया गया।
यह भी पढ़ें