मेरठ

मेरठ में सेना के मेजर रैंक का फर्जी अधिकारी गिरफ्तार, आर्मी इंटेलीजेंस कर रही पूछताछ

मेरठ में सेना के मेजर रैंक का फर्जी अधिकारी गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने सेना में नौकरी लगवाने के नाम पर पांच लोगों से 30 लाख रुपए की ठगी की है।

मेरठApr 20, 2023 / 09:00 am

Kamta Tripathi

मेरठ पुलिस द्वारा पकड़ा गया सेना का फर्जी मेजर रैंक अधिकारी।

मेरठ लालकुर्ती थाना पुलिस और आर्मी इंटेलीजेंस ने मेरठ कैंट इलाके से सेना का फर्जी मेजर गिरफ्तार किया है। फर्जी अधिकारी से आर्मी इंटेलीजेंस की टीम पूछताछ कर रही है।
आरोपी के पास से सेना की वर्दी और आईकार्ड बरामद हुआ है। उसके पास से हरियाणा सरकार के कई विधायक और मंत्री के साथ फोटो भी मिले हैं।

आर्मी इंटेलीजेंस और लालकुर्ती पुलिस को सूचना मिल रही थी कि गणेश भट्ट निवासी अब्दुल्लापुर पिनजोर मच्छी वाली गली पंचकुला हरियाणा उम्र 27 लोगों से आर्मी में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करता है।
यह भी पढ़ें

यूपी में लू को लेकर बड़ा अलर्ट, सीएचसी और पीएचसी पर दवाइयों के इंतजाम

इसके साथ वह मेरठ कैंट इलाके में घूमकर जवानों पर रौब गालिब करता है। प्लानिंग के तहत गणेश भट्ट को बुधवार की रात सप्लाई डिपो के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी से सेना की वर्दी और आईकार्ड मिले।
आरोपी कई दिन से सैन्य क्षेत्र में घूम रहा था, कहीं उसने कोई गोपनीय जानकारी तो नहीं जुटा ली। इसके बारे में जांच पड़ताल भी जा रही है।

लालकुर्ती एसओ नरेश कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। उसने किन-किन लोगों को ठगा है, उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
सेना के फर्जी मेजर को डयूटी पर तैनात जवान सैल्यूट मारा करते है। पुलिस भी सैल्यूट के फोटो देखकर हैरान रह गई है।

Hindi News / Meerut / मेरठ में सेना के मेजर रैंक का फर्जी अधिकारी गिरफ्तार, आर्मी इंटेलीजेंस कर रही पूछताछ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.