यह भी पढ़ेंः चोर को पसंद आ गया महिला दरोगा का मोबाइल, अपनी प्रेमिका से बात करते ही पकड़ा गया पता चलने पर मच गया कोहराम इसकी जानकारी परिजनों आैर आसपास के लोगों को मिली तो कोहराम मच गया। जानकारी मिलने के बाद भाजपा नेता ललित त्यागी व बजरंग दल के कार्यकर्ताआें ने सैकड़ों ग्रामीणों के साथ परतापुर थाने के सामने हाइवे पर जाम लगा दिया। गुस्साए लोगों ने पुलिस से धक्कामुक्की की आैर वाहनों में तोड़फोड़ की। इससे वाहनों की लंबी लाइनें हाइवे पर लग गर्इ। एसपी सिटी डा. एएन सिंह ने जाम खुलवाया। उनके अनुसार मृतक सुपरवाइजर अंकित की स्कूटी व महिंद्रा पिकअप को बरामद कर लिया गया है। शव की तलाश गंगनहर में की जा रही है।
यह भी पढ़ेंः VIDEO: योगी की पुलिस के बाद इन्होंने महिलाआें के प्रति बढ़ते अपराध रोकने का जिम्मा संभाला हत्या के पीछे ये है वजह मामला थाना परतापुर क्षेत्र के गांव चंदसारा का है। गांव का अंकित कई दिन से लापता था। एसपी सिटी एएन सिंह ने बताया कि वह जेएसबी इंटरप्राइजेज कंपनी में सुपरवाइजर था। जानकारी में आया है कि कुछ लोगों ने उसकी हत्या कर शव नहर में डाल दिया है। इस संबंध में दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ के आधार पर कार्रवार्इ की जा रही है। एक और व्यक्ति का नाम सामने आया है। नहर से शव बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है। पुलिस का कहना है कि आरोपी महराज भी फैक्ट्री में काम करता है। उसकी पत्नी के भार्इ बब्लू को कुछ दिन पहले कंपनी के अधिकारियों ने शिकायत मिलने पर नौकरी से निकाल दिया था। इसके बाद अंकित की सुपरावाइजर के तौर पर नौकरी लगी थी। अंकित ने कंपनी में निगरानी बढ़ा दी थी आैर चोरी आदि काम बंद करा दिए थे। इसी खुन्नस में महराज, बब्लू व अन्य ने अंकित की हत्या का जाल बुना।