यह भी देखेंः कांवड़ यात्रा 2018: इस जिले में कांवरियों की सुरक्षा को लेकर बना हाईटेक प्लान नोएडा से हो चुके बांग्लादेशी आतंकी गिरफ्तार नोएडा से बांग्लादेशी आतंकियों की गिरफ्तारी और दिल्ली में लश्कर के दो आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद कांवड़ यात्रा की सुरक्षा के मद्देनजर सभी एजेंसियों को एलर्ट कर दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः इस नेशनल हाइवे पर नौ दिन नहीं चल पाएंगे भारी वाहन, इसके पीछे है यह खास वजह सेना को भी किया अलर्ट मेरठ में कांवड़ यात्रा के दौरान मेले का अधिकांश हिस्सा कैंट के सैन्य क्षेत्र आता है। कैंट में ही प्राचीन श्री औघड़नाथ मंदिर है, जहां पर लाखों की संख्या में कांवड़िए भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक करते हैं। ऐसे में कैंट क्षेत्र की सुरक्षा का पूरा जिम्मा सेना के हवाले होता है। सेना ने पिछले दिनों मेरठ जिला प्रशासन के साथ बैठक भी की थी। जिसमें सेना की ओर से दो कार्ड अलर्ट जारी किए गए थे। आतंकी इनपुट मिलने के बाद से सेना ने भी अलर्ट कर दिया है। सेना को पुलिस और केंद्र की ओर से उसके मुख्यालय से इस बात की जानकारी भेजी गई है, जिसमें सेना को अतिरिक्त अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। जिसके बाद से सेना ने कैंट क्षेत्र की सुरक्षा बढ़ा दी है। यह भी पढ़ेंः हाईटेक कावंड़ यात्राः पहली बार इस साॅफ्टवेयर के जरिए रखी जाएगी नजर, जानिए इसकी क्या है खासियत बोले अधिकारी एसएसपी राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि कुछ सुरक्षा एजेंसियाें से कुछ इनपुट मिलने के आधार पर ही एनएसजी कमांडो की मांग डीजीपी स्तर से की गई थी। जिसको केंद्र सरकार ने मान लिया है। कांवड़ यात्रा मार्ग पर एनएसजी कमांडो भी तैनात किये जाएंगे।