मेरठ के गांव माछरा का मामला, फाेरेंसिक टीम जांच में जुटी
मेरठ•Oct 04, 2018 / 12:51 am•
sanjay sharma
मेरठ के गांव माछरा में दोपहर करीब बारह बजे एयरक्राफ्ट से एेसी धातुएं विस्फोट होकर गिरी, जिससे मकान की छत आैर कार में आग लग गर्इ।
एयरक्राफ्ट से कर्इ तरह की धातुआें के टुकड़े जमीन पर गिरे देखे गए।
माछरा के लोगों का कहना है कि एयरक्राफ्ट काफी नीचे से गुजरा, जिससे विस्फोटक पदार्थ गिरा आैर मकान के छत पर रखी पुआल में आग लग गर्इ।
एयरक्राफ्ट से विस्फोटक के टुकड़े कार पर आकर भी गिरे। इससे कार को भी नुकसान पहुंचा। फोरेंसिक टीम के लोग निरीक्षण करते हुए।
मकान की छत आैर कार के आसपास विस्फोटक के टुकड़ों का निरीक्षण करती टीम के सदस्य।
एयरक्राफ्ट से नीचे गिरे विस्फोटक के टुकड़े कुछ इस तरह के थे।
फोरेंसिक टीम के सदस्यों ने इन विस्फोटक पदार्थों के टुकड़ों की गहनता से जांच की।
एयरक्राफ्ट से गिरे विस्फोटक के टुकड़ों से यहां के निवासी नरेश त्यागी के घर पर ज्यादा असर रहा। फोरेंसिक टीम सेंपल के तौर पर इन पदार्थों को निरीक्षण के लिए अपने साथ ले गर्इ।
Hindi News / Photo Gallery / Meerut / मेरठ में एयरक्राफ्ट से गिरे विस्फोटक से मच गया हड़कंप, देखें तस्वीरें