मेरठ

मेरठ में विस्फोट से उड़ गई कई घरों की छत, दो की मौत, दर्जनभर घायल

मेरठ के रसूलपुर गांव में हुआ हादसा
पुलिस मौके पर,घायलों को अस्पताल पहुंचाया
विस्फोट की जांच में जुटी पुलिस टीम

मेरठNov 17, 2020 / 11:30 pm

shivmani tyagi

meerut

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ. मवाना के पास एक गांव में देर शाम हुए जोरदार विस्फोट ( explosion )
से कई घरों की छत उड़ गई। विस्फोट में दो लोगों के मरने और दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है। मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घटना थाना फलावदा क्षेत्र के गांव रसूलपुर की है। यहां देर शाम अचानक विस्फोट होने से चार मकानों की छतें उड़ गई। विस्फोट से गांव में दहशत फैल गई। विस्फोट में कई परिवार मलबे में दब गए।
यह भी पढ़ें

मुस्लिम बॉलीवुड एक्टर के परिवार ने शिव मंदिर के लिए दान की पुश्तैनी जमीन

जानकारी के अनुसार फलावदा क्षेत्र के गांव रसूलपुर में साबिर, एजाज, निसार, सलेक के मकान पास पास ही बने हुए हैं। यहां मंगलवार को निसार के मकान में अचानक भीषण विस्फोट हुआ जिसके चलते चारों मकानों की छतें उड़ गईं। भीषण विस्फोट में चारों परिवारों के कई लोग मलबे में दब गए। हादसे की जानकारी लगते ही ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक परिवार के चार लोगों को मलबे से निकालकर उपचार के लिए भेजा। पुलिस मलबे में दबे अन्य लोगों को भी निकालने में जुटी है।
यह भी पढ़ें

CBI ने 50 बच्चों के कथित याैन शाेषण के आराेप में यूपी के एक जूनियर इंजीनियर काे गिरफ्तार

बताया जा रहा है की विस्फोट गैस सलेंडर के फटने से हुआ है। हालाकि अभी अधिकारियों ने इसकी कोई पुष्टि नहीं की है। मौके पर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम भी पहुंच गई है। घटना से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है। विस्फोट कैसे हुआ इसका पता लगाया जा रहा है।
meerut news ,

Hindi News / Meerut / मेरठ में विस्फोट से उड़ गई कई घरों की छत, दो की मौत, दर्जनभर घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.