12 सितंबर को गुदड़ी बाजार में मामूली विवाद में पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के भाई राशिद अखलाक, बेटे साकिब और भतीजे यासिर पर जानलेवा हमले का नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया था। उसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि शाहिद अखलाक की लाइसेंसी पिस्टल का इस्तेमाल हुआ था। पुलिस ने लाइसेंसी पिस्टल के निलंबन की रिपोर्ट भेजी थी। पूर्व सांसद पर 1995 से पहले के 15 मुकदमे दर्ज हैं। साथ ही कोतवाली थाने में पूर्व सांसद की हिस्ट्रीशीट भी है। सीओ कोतवाली दिनेश शुक्ला ने बताया कि इंस्पेक्टर कोतवाली को आदेश दिया गया था कि शाहिद अखलाक कोतवाली में अपना लाइसेंस जमा कराएं।