मेरठ

मेरठ में उपद्रव से पहले बसपा के पूर्व विधायक की लोकेशन आैर काॅल डिटेल से अफसरों के उड़े होश!

मेरठ में दो अप्रैल को उपद्रव की जांच कर रही विशेष जांच टीम, आरोप में जेल भेजा गया है योगेश वर्मा को
 

मेरठApr 11, 2018 / 09:17 am

sanjay sharma

मेरठ। मेरठ की मेयर सुनीता वर्मा ने जब अपने पति बसपा के पूर्व विधायक योगेश वर्मा को दो अप्रैल को मेरठ में बवाल के बाद गिरफ्तारी के बाद एसएसपी मंजिल सैनी से गिरफ्तार करने आैर जेल भेजने की वजह पूछी थी, तो एसएसपी ने कहा था कि तुम्हारे पति ने शहर में आग लगा दी, भीड़ को उकसाया आैर शहर में तांडव करवाया। मेयर पत्नी ने तब कहा था कि उनका क्या कुसूर, पति तो घर पर थे पुलिस ने घर से बुलाकर गिरफ्तार किया। एसएसपी ने कहा- योगेश वर्मा ने भीड़ को उकसाया आैर शहर में उपद्रव कराया, तभी यह कार्रवार्इ हुर्इ है। एसएसपी मंजिल सैनी कितनी सटीक थी, यह अब जांच शुरू होने पर पता चल रहा है। विशेष जांच टीम दो अप्रैल को उपद्रव से पहले आैर उपद्रव के दौरान आराेपियों की सर्विलांस के जरिए लोकेशन आैर काॅल डिटेल निकलवा रही। इसमें बसपा के पूर्व विधायक योगेश वर्मा की लोकेशन आैर काॅल डिटेल ने सारे अफसरों को सकते में ला दिया है। दरअसल, इस टीम ने दो अप्रैल को मेरठ में बवाल से पहले योगेश वर्मा की लोकेशन 20 से ज्यादा गांवों में मिली है।
सूत्रों की मानें यह लोकेशन मोदीपुरम, कंकरखेड़ा, कचहरी स्थानों समेत कर्इ गांवों की लोकेशन है, जबकि दो अप्रैल को इन्हीं स्थानों पर सबसे ज्यादा बवाल भी हुआ था। इतना ही नहीं मोबाइल फोन की काॅल डिटेल भी बसपा के पूर्व विधायक पर शिकंजा कसने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है, क्योंकि उपद्रव से एक दिन पहले शाम से लेकर दो अप्रैल की दोपहर तक करीब सवा सौ काॅल की गर्इ। इस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने योगेश वर्मा पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ेंः पुलिस बन गर्इ ‘मौसी’, हाथ जोड़कर कहा- जितने पैसे चाहेगा मिल जाएंगे, बस टावर से नीचे उतर आ

पत्नी पर भी कसा जा सकता है शिकंजा

पूर्व बसपा विधायक की मेयर पत्नी सुनीता वर्मा की भी आफत भी बढ़ सकती है, क्योंकि उपद्रव से पहले आैर उस दौरान उनकी लोकेशन भी कर्इ स्थानों पर मिली है। इनमें से कर्इ स्थानों पर उनकी लोकेशन अपने पति के साथ मिली है। इसी बीच, एसएसपी मंजिल सैनी का कहना है कि अभी जांच चल रही है आैर इससे यही सामने आ रहा है कि योगेश वर्मा ने भीड़ को उकसाया आैर उसके बाद उपद्रव हुआ।
यह भी पढ़ेंः लेडी सिंघम ने ‘भारत बंद’ को मेरठ में इस तरह दिखाया आइना!

Hindi News / Meerut / मेरठ में उपद्रव से पहले बसपा के पूर्व विधायक की लोकेशन आैर काॅल डिटेल से अफसरों के उड़े होश!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.