रिपोर्ट शासन को भेजी ईवीएम और वीवीपैट की जांच इंजीनियरों द्वारा की गई है। इसकी रिपोर्ट मेरठ जिला प्रशासन ने शासन का भेज दी है। नगरीय निकाय चुनाव 2022 की सरगर्मी अब तेज है। इस समय मेरठ नगर निगम वार्ड के साथ महापौर और नपा अध्यक्ष के पद के आरक्षण जारी होने का इंतजार है। मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए पहली बार तमिलनाडु के साथ बिहार और असम से ईवीएम और वीवीपैठ मशीनों को मंगाया गया है।
यह भी पढ़ें
UP Nagar Nikay chunav 2022 : मुहल्ला प्रमुखों पर दारोमदार, मुस्लिम के लिए खास माइक्रोप्लान
सबसे अधिक ईवीएम तमिलनाडु से आई सबसे अधिक ईवीएम मशीन 3500 तमिलनाडु से मंगाई गई है। जबकि बिहार से 3250 ईवीएम और असम से 144 ईवीएम मेरठ निकाय चुनाव के लिए आई हैं। ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को वेयर हाउस में रखा है। यह भी पढ़ें