यह भी पढ़ेंः Weather Alert: दिवाली तक बना रहेगा लोगों को परेशान करने वाला मौसम, फिर पड़ेगी इतनी ठंड ब्रह्मपुरी निवासी महिला पति के साथ शिवाजी रोड स्थित एक अल्ट्रासांड सेंटर पर अल्ट्रासाउंड कराने गई थी। महिला का आरोप है कि अल्ट्रासाउंड के दौरान दो बाहरी युवक अंदर आए। जिस पर उसने आपत्ति जताई। महिला ने दोनों युवकों पर छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया। शोर सुनकर महिला का पति अंदर पहुंचा और उसने भी विरोध किया। आरोप है कि महिला के पति के साथ मारपीट की गई।
यह भी पढ़ेंः दिवाली पर पटाखों का प्रदूषण आपको कर सकता है बीमार, बरतनी होगी ये सावधानी हंगामे की सूचना पर पुलिस और हिंदू वाहिनी के कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गए। पुलिस महिला को थाने ले आयी। सीओ सिविल लाइन ने महिला की शिकायत सुनी। महिला ने सेंटर के डाक्टरों के खिलाफ तहरीर दी है। सीओ हरिमोहन सिंह के अनुसार महिला ने डाक्टरों के खिलाफ तहरीर दी है और मामले की जांच की जा रही है।