25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

त्यौहार पर अंधेरे में डूबा महानगर, कई घंटे गायब रही बिजली आपूर्ति

Highlights- त्यौहारों पर निर्बाध आपूर्ति के दावे हुए ध्वस्त- लोग बिजली घरों पर करते रहे फोन अधिकारियों ने नहीं उठाया- पीवीवीएनएल की लापरवाही के चलते अंधेरे में डूबा रहा महानगर

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

lokesh verma

Nov 16, 2020

electricity-problem.jpg

मेरठ. दिवाली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा के मौके पर रविवार की शाम पूरा महानगर अंधेरे में डूब गया। कई घंटे बिजली गायब रही। पीवीवीएनएल द्वारा त्योहार के मौके पर बिजली आपूर्ति के सभी दावे ध्वस्त हो गए। पहले तो सुबह से दोपहर तक बिजली का आना-जाना लगा रहा और शाम को मौसम का मिजाज बदलते ही महानगर की कई पॉश कालोनियों में अंधेरा छा गया। देर रात तक बिजली सुचारू नहीं हो सकी।

यह भी पढ़ें- Bhai Dooj 2020: जेल में बंद भाइयों को तिलक करने पहुंची सैकड़ों बहनों के चेहरे पर छाई उदासी

शहर से सटे पल्लवपुरम, मोदीपुरम, गंगानगर,परतापुर,कंकरखेड़ा और बाईपास क्षेत्र के अलावा देहात में बिजली गायब रही। इसके अलावा दौराला, सरधना, मवाना, हस्तिनापुर, किठौर,शाहजहांपुर आदि कस्बों में बिजली सुबह 11 बजे गायब हो गई। इसके बाद दोपहर बाद सुचारू हुई, लेकिन इसके बावजूद भी दस-दस मिनट पर बिजली जाती रही। देहात क्षेत्र में दिनभर यही स्थिति बिजली आपूर्ति की रही। देहात के कुछ इलाकों में तो बिजली की आपूर्ति मात्र 14 से 16 घंटा ही रही। इससे उपभोक्ता परेशान हो गए।

शाम को मौसम का मिजाज बदलते ही सात बजे बिजली गायब हो गई। इसके बाद तो कई बार बिजली का कम-कम समय के अंतराल पर आना जाना लगा रहा। शाम को 6 बजे गुल हुई बिजली रात दस बजे तक भी सुचारू नहीं हो सकी। घरों में लगे इंवर्टर तीन घंटा में जवाब दे गए। पीवीवीएनएल से पोषित होने वाली कालोनियों में अंधेरा छा गया। गलियों में सन्नाटा पसर गया। उपभोक्ताओं ने पीवीवीएनएल के हेल्पलाइन नंबर पर काल किया, लेकिन वहां से भी कोई संतुष्ट जवाब नहीं मिला। वहीं, बिजली अधिकारियों का कहना है कि बारिश होने के कारण लाइन ट्रिप कर गई, जिसकी वजह से कई इलाकों की बिजली गायब हो गई।

यह भी पढ़ें- Weather Alert: हाड़ कंपाने वाली ठंड के लिए रहें तैयार, तीन से चार डिग्री तक जाएगा पारा