यह भी पढ़ेंः इस क्रांतिधरा पर 15 दिन में बन गया नया इतिहास…पर इससे खूब परेशान रहे लाेग! डिस्काम की वेबसाइट पर मिलेगी जानकारी इससे उपभोक्ता कभी भी डिस्काम की वेबसाइट पर जाकर किसी भी भण्डार केन्द्र की सामग्री को ऑनलाइन देख सकता है। पीवीवीएनएल के एमडी आशुतोष निरंजन ने बताया कि भण्डार केन्द्र में क्रिटिकल इनवेन्टरी के रियल टाइम बैलेन्स को पब्लिक डोमेन में आनलाइन कर दिया गया है। इससे पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम प्रदेश में क्रिटिकल सामग्री सार्वजनिक रूप से ऑनलाइन करने वाला पहला डिस्काम बन गया है।
यह भी पढ़ेंः अंबेडकर जयंती पर यहां रहा सन्नाटा, पिछले 20 साल में पहली बार दिखा यह सीन कार्य में आएगी पारदर्शिता यह व्यवस्था भण्डार केन्द्रों पर इनवेन्टरी मैनेजमेंट में पारदर्शिता लाने के लिए लागू की गई है। अब उपभोक्ता वेवसाइट www.pvvnl.orgपर जाकर डिस्काम के अन्तर्गत किसी भी भण्डार केन्द्र की सामग्री के रियल टाइम बैलेन्स को सार्वजनिक रूप से किसी भी समय आनलाइन देखा जा सकेगा। अब भण्डारी या सहायक भण्डारी को भण्डार केन्द्र में सामग्री होने पर उपभोक्ता को मना करना सम्भव नहीं होगा। पीवीवीएनएल के एमडी ने बताया कि उपभोक्ताओं की सुविधा हेतु प्रदेश में पहली बार सार्वजनिक रूप से क्रिटिकल इनवेन्टरी को आनलाइन किया जा रहा है।