यह भी पढ़ेंः Meerut: 6 दिसंबर को लेकर जनपद में अलर्ट घोषित, संगीनों के साए में रहेगा शहर पीवीवीएनएल के एमडी अरविंद मल्लपा बंगारी ने बताया कि पहले उपखंड और ऑॅफलाइन मोड में बिजली कनेक्शन दिए जा रहे थे, लेकिन अब यूपीसीएल ने ऑफलाइन कनेक्शन पर रोक लगा दी है। इससे पारदर्शिता आएगी। उन्होंने बताया कि यदि उपभोक्ताओं को दिक्कत आती है तो वे विद्युत हेल्पलाइन नंबर 1912 और टोल फ्री नंबर 1800-180-3002 पर शिकायत कर सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः किसान नेता ने कहा- सरकार को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए, कब तक करें आंदोलन पीवीवीएनएल के अंतर्गत मेरठ, गाजियाबाद, बागपत, हापुड़, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, बिजनौर और रामपुर जनपद हैं। इन जनपदों में ऑनलाइन बिजली कनेक्शन देने के लिए पीवीवीएनएल के उर्जा भवन के सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें ऑनलाइन झटपट कनेक्शन योजना को लेकर विमर्श हुआ। यहां ओमनी-नेट टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि यादवेंद्र सिंह ने ऑनलाइन कनेक्शन देने में आ रही दिक्कतों को दूर करने के संबंध में प्रशिक्षण दिया।