यह भी पढ़ेंः OMG: महिला ने पांच बच्चों को दिया जन्म, तीन की मौत, दो गंभीर यह भी पढ़ेंः पुल से नीचे गिर गर्इ बस, बस चंद सेकेंड पहले ही… यह भी पढ़ेंः डिप्टी सीएम प्रदेश की सड़कों पर किए अपने ही वादे से पलटे, यकीन नहीं आएगा मेयर आैर पार्षदों ने लगाए आरोप हंगामा कर रहे पार्षदों ने नगरायुक्त पर भाजपा के वर्कर के रूप में काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि नगरायुक्त को चुनाव रद्द करने का अधिकार ही नहीं है, लेकिन बावजूद इसके उन्होंने बिना महापौर की परमिशन के ये चुनाव निरस्त किए हैं। वहीं, बसपा की नव निर्वाचित मेयर ने भी भाजपा पार्षदों पर आरोप लगाए और सेटिंग करके विकास कार्यों का ठेका देने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि कमिश्नर से मिल कर अपनी मांगों का ज्ञापन दिया है, जहां उनको जांच का आश्वासन मिला है। साथ ही उनका आरोप था कि पार्षदों को घर जा कर धमकाया भी गया है, जिससे वे आज इस बैठक में शामिल न हो पाएं।
अगली तिथि घोषित नहीं दरअसल, मेरठ नगर में बीजेपी पार्षदों और अन्य दलों के पार्षदों में दो फाड़ हो चली है, आलम ये है कि सदन में अब तक जो भी बैठक हुई वे सब हंगामे की भेंट चढ़ गई, ऐसे में शहर के विकास में पलीता लगाने का काम किया जा रहा है। नगर निगम में आज बोर्ड के उपाध्यक्ष पद का चुनाव होना था साथ बजट भी रखा जाना था, लेकिन नगरायुक्त द्वारा चुनाव रद्द किये जाने से पार्षद भड़क गए और जमकर हंगामा हुआ। पार्षदों और फिर मेयर ने गंभीर आरोप लगाए। अब उपाध्यक्ष पद पर चुनाव कब होगा, इसकी घोषणा बाद में की जाएगी।
देखें वीडियोः Ayurveda and BDS examinations postponed देखें वीडियोः Chaudhary Ajit Singh told BJP, Indian Jumla Party देखें वीडियोः Punch stopped a family’s hookah