मेरठ

देख तू मेरा छोटा भार्इ है, मैं नहीं चाहता कि तुझसे दुश्मनी हो…नहीं माना वह तो बड़े ने गोली मार दी

पुलिस फरार बड़े भार्इ को तलाशने में जुटी, छोटे भार्इ की हालत गंभीर

मेरठNov 01, 2018 / 03:24 pm

sanjay sharma

देख तू मेरा छोटा भार्इ है, मैं नहीं चाहता कि तुझसे दुश्मनी हो…नहीं माना वह तो बड़े ने गोली मार दी

मेरठ। ‘देख तू मेरा छोटा भाई है। मैं नहीं चाहता कि तेरी मेरी दुश्मनी हो। तू चुपचाप दुकान छोड़कर चला जा।’ यह कुछ वर्तालाप बड़े भाई ने अपने छोेटे भाई से कहे, लेकिन इसके बाद जब छोटे भाई ने बड़े भाई की उपरोक्त बातों पर गौर नहीं किया तो बड़े भाई ने उसका ऐसा हाल कि अब छोटा भाई अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। युवक गंभीर है और चिकित्सकों के गहन देखरेख में है।
यह भी पढ़ेंः योगी के मंत्री का असरः दरोगा को पीटने वाले भाजपा पार्षद पर लगे मुकदमे से यह धारा हटायी पुलिस ने

दुकान को लेकर है दोनों भाइयों में विवाद

नौचंदी थाना क्षेत्र में दुकान पर कब्जे को लेकर चल रहे विवाद में बुधवार को एक युवक ने अपने छोटे भाई को गोली मार दी। इसके बाद युवक ने मौके पर मौजूद दुकानदारों को धमकी दी कि अगर किसी ने घायल को अस्पताल पहुंचाया या इसकी जानकारी पुलिस को दी तो उसका भी अंजाम यही होगा। इसके बाद घटना को अंजाम दे आरोपी तमंचा लहराता हुआ मौके से फरार हो गया। घटना के बाद हड़कंप मच गया। परिजनों द्वारा घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
यह भी पढ़ेंः रिटायर्ड फौजी की पत्नी के साथ इस युवक ने किया एेसा काम, साहस दिखाते हुए इसे पुलिस को भी सौंप दिया

पुश्तैनी दुकान एक साल से बंद

दरअसल, कैलाशपुरी निवासी प्रमोद की क्षेत्र में बैग की पुश्तैनी दुकान है। बताया जाता है कि इस दुकान पर कब्जे को लेकर उसका अपने बड़े भाई राकेश से विवाद चल रहा था। जिसके चलते पिछले एक वर्ष से दुकान भी बंद थी। प्रमोद के दूसरे भाई महेन्द्र के अनुसार आज सुबह करीब दस बजे प्रमोद दुकान खोलने चला गया। जिसके बाद राकेश भी वहां पहुंच गया और दुकान खोले जाने का विरोध करने लगा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार राकेश ने अपने छोटे भाई को पहले बातों से समझाने की कोशिश की लेकिन जब छोटा भाई नहीं माना तो इस बात को लेकर दोनों भाइयों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। जिसके बाद तैश में आकर राकेश ने अंटी से तमंचा निकालकर प्रमोद को गोली मार दी। गोली चलते ही बाजार में हड़कंप मच गया और आरोपी राकेश तमंचा लहराते हुए मौके से फरार हो गया। पुलिस और परिजनों ने घायल प्रमोद को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी है। एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।

Hindi News / Meerut / देख तू मेरा छोटा भार्इ है, मैं नहीं चाहता कि तुझसे दुश्मनी हो…नहीं माना वह तो बड़े ने गोली मार दी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.